Sports News

टी-20 इंटरनेशनल में नया कीर्तिमान, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

Cricketer Dipendra Singh Aire: चीन में चल रहे एशियन गेम्स में नेपाल क्रिकेट टीम ने टी-20 क्रिकेट का इतिहास बदल दिया है। एशियन गेम्स ने नेपाल ने 20 ओवरों में  3 विकेट खोकर 314 बनाए। नेपाल ने ये कारनामा मंगोलिया के खिलाफ किया गया है। इसके साथ ही बुधवार को नेपाल ने मंगोलिया को 273 रनों से हराकर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।   इससे पहले, सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के नाम था। उसने तुर्की के खिलाफ साल 2019 में 257 से जीत दर्ज की थी।

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जमाने का भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दीपेंद्र ने चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट में मंगोलिया के खिलाफ महज 9 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया।

Join-WhatsApp-Group

उन्होंने अपनी पारी में कुल 10 गेंदें खेलीं और 8 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जमाई थी। युवराज ने उसी मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगतार 6 छक्के भी जड़े थे। नेपाल ने इस मैच में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े टीम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए। पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था। अफगान टीम ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। 314 रन बनाए।

नेपाल की पारी के दौरान बल्लेबाजों ने 26 छक्के लगाए, जो किसी एक मेंस टी-20 इंटरनेशनल पारी के लिए नया रिकॉर्ड है। इससे पहले अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 22 छक्के मारे थे।

To Top