IPL: UTTARAKHAND: Nanital: Players: Cricket: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है। सभी 10 टीमों के पास अधिकतम 204 स्लॉट्स खाली थे। टीमों ने कुल 182 खिलाड़ी खरीदे। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए। 182 में 120 भारतीय और 62 विदेशी खिलाड़ी बिके।
इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल और नैनीताल जिले के कनेक्शन के बारे में बताएंगे, जो सच में बहुत रोचक है। इस बार आईपीएल में नैनीताल जिले से ताल्लुक रखने वाले तीन खिलाड़ियों को एक बार फिर खेलने का मौका मिला है। इस लिस्ट में आर्यन जुयाल, अनुज रावत और आकाश मधवाल का नाम शामिल है। आर्यन और अनुज उत्तराखंड को बीसीसीआई द्वारा 2018 में मान्यता मिलने से पहले ही दूसरे राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके थे, जबकि आकाश ने उत्तराखंड के लिए ही घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था।
तीनों खिलाड़ी पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं
नैनीताल के रामनगर के रहने वाले अनुज रावत ने अपनी शुरुआत राजस्थान रॉयल्स से की थी, और बाद में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भी खेलने का मौका मिला। इस बार उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपने खेमे में जोड़ा है। निलामी में अनुज रावत को गुजरात ने तीस लाख रुपए में खरीदा है।हालांकि साल 2022 में हुए एक्शन में आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा था। अनुज रावत ने दिल्ली प्रीमियर लीग में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और इसके चलते गुजरात ने उन पर भरोसा जताया है। ( Anuj rawat gujarat titans)
आकाश मधवाल का नाम सामने आता है तो क्रिकेट फैंस को रुड़की याद किया जाता है लेकिन काफी कम लोगों को पता होगा कि आकाश का परिवार मूल रूप से नैनीताल जिले के रामनगर का रहने वाला है। आकाश ने भीमताल से भी पढ़ाई की हुई है। वो मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और अब उन्हें अब राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। आकाश ने साल 2023 में मुंबई के लिए डेब्यू किया था। एलीमिनेशन मुकाबले में उन्होंने गुजरात के खिलाफ पांच विकेट भी झटके थे, जो आईपीएल नॉकआउट इतिहास में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने मुंबई के लिए 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 19 विकेट झटके हैं। ( akash madhwal rajasthan royals)
उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान और हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल के पास भी आईपीएल का अनुभव है। साल 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, हालांकि उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। अब, उन्हें 2025 सीजन के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। आर्यन को लखनऊ ने तीस लाख रुपए देखकर खरीदा है। उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में आर्यन जुयाल ने कमाल किया था। उन्होंने तीन मुकाबले खेले थे और गोरखपुर टीम के लिए 216 रन बनाए थे। दलीप ट्रॉफी में चयन होने के चलते आर्यन को लीग बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में का औसत 108 का था, उनके बल्ले से दो फिफ्टी और एक शतक निकला था। और अब उन्हें इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद आगे भी है। ( aryan juyal lucknow super giants)