टिहरी: प्रताप नगर के सुकरी गांव में बड़ी अनहोनी घट गई है। जंगली मशरूम की सब्जी ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली है। जिसमें दादा-दादी के अलावा मासूम पोती भी शामिल है।
दरअसल जंगली मशरूम खाने के बाद बीमार पड़े सुकरी गांव निवासी सलोनी सेमवाल (13 वर्ष), इनकी दादी विमला देवी (56 वर्ष) और दादा सुंदरलाल सेमवाल (62 वर्ष) को बीती 16 अगस्त को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में शनिवार सुबह तीनों ने ही दम तोड़ दिया है। पुलिस चौकी एम्स के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराम ने बताया कि तीनों के स्वजन यहीं मौजूद है। पुलिस तीनों के शव का पोस्टमार्टम करा रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भूस्खलन का वीडियो, बस की खिड़की से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान
गौरतलब है कि 12 अगस्त को इनके घर में जंगली मशरूम जिसे क्षेत्रीय भाषा में चुंई कहा जाता है, रात्रि भोजन के तौर पर बनी थी। मगर इसे खाने से तीनों बीमार पड़ गए थे।
तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वहीं के स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया था। हालत ज्यादा गंभीर होने पर 16 अगस्त को एम्स लाया गया था। आइसीयू में इनका उपचार चल रहा था। मगर अब तीनों की एम्स में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:लॉकडाउन ने बनाया तस्कर, 8 किलो चरस के साथ भीमताल निवासी युवक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: शेर मोहम्मद अब्बास, तालिबान का वो ताकतवर नेता जिसने IMA देहरादून से पूरी की है ट्रेनिंग