हल्द्वानी: शहर में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। शहर को इससे निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर निर्माण की बात शुरू तो हुई थी लेकिन अंजाम तक नहीं पहुंची। जाम के वजह से यातायात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे निजात दिलाने के लिए शहर के 13 सबसे ज्यादा व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई जाएगी। हल्द्वानी में अभी सिर्फ ट्रैफिक लाइट मुखानी चौराहे पर है। पुलिस मुख्यालय से इसके लिए बजट जारी हो गया। बता दें कि जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने इसके लिए प्रस्ताव बनाया था जो स्वीकार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: त्योहारों का सीजन,घर से निकलने से पहले हल्द्वानी का नया ट्रैफिक प्लान जरूर देखें
इस बारे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेश चंद्रा ने जानकारी दी कि नैनीताल जिले में अब तक सिर्फ हल्द्वानी में मुखानी चौराहे पर रेड सिग्नल है। हल्द्वानी महानगर होने की वजह से यहां जाम की समस्या ज्यादा है जो लगातार बढ़ रही है। इसलिए पुलिस मुख्यालय ने अन्य शहरों की बजाय हल्द्वानी में 13 सिग्नल को मंजूरी दी। हल्द्वानी के अलावा रुद्रपुर में भी 11 ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई जाएगी। दोनों शहरों के लिए करीब दो करोड़ तीस लाख रुपये जारी हुए। यह रेड लाइट थोड़ी आधुनिक होगी, इनमें कैमरे भी लगाए जाएंगे। अगर कोई ट्रैफिक सिग्नल तोड़ता है तो कैमरे में वह कैद हो जाएगा। नंंबर के आधार पर चालक को ट्रेस किया जा पाएगा और चालान घर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक,खेत में घास लेने गई 20 वर्षीय युवती को बनाया निवाला
हल्द्वानी के नारीमन तिराहा, डिस्टिक को-आपरेटिव बैंक तिराहा, हाइडिल गेट तिराहा, आइटीआइ तिराहा, लालडांठ तिराहा, कुसुमखेड़ा चौक, सेंट्रल अस्पताल तिराहा, पीलीकोठी तिराहा, ओके होटल तिराहा, आइटीआइ तिराहा, सिंधी चौक, टीपीनगर, अल्मोड़ा अर्बन बैंक में रेड सिग्नल लगेंगे।