National News

सीएम योगी के सामने तिरंगे का अपमान !

Ad

नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आजकल मॉरिशस के दौरे पर हैं |उनके दौरे के दौरान भारतीय राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला सामने आया है | सीएम योगी जब विज़िटर्स लॉग बुक में दस्तखत कर रहे थे तो उनके सामने टेबल पर भारत का राष्ट्रध्वज उल्टा था |
सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल से यह फोटो शेयर की थी और फोटो शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और सीएम योगी लोगों के निशाने पर आ गए जिसके बाद यह फोटो उनके ट्विटर हैंडल से हटा ली गई | इस मामले पर मॉरिशस के संस्कृति मंत्रालय की ओर से माफी भी मांग ली गई है |
मॉरिशस में अप्रवासी ट्रस्ट फंड के अध्यक्ष धरम यश ने बयान जारी कर

कहा कि इस घटना के लिए हम गहरा खेद व्यक्त करते हैं |ध्यान देने वाली वाली बात यह है कि जिस वक़्त ये वाक्य हुआ उस समय सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद थे लेकिन भारत के उल्टे झंडे पर किसी ने ध्यान नहीं दिया |
मॉरिशस के तीन दिन के दौरे पर गये मुख्यमंत्री योगी ने पोर्ट लुई में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा आयोजित समारोह में कहा कि ओसीआई कार्डधारी भारतीय मूल के मॉरिशस वासियों को भारत आगमन सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी | साथ ही सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मॉरिशस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों को नया आयाम मिलेगा |

 

 

image source:aajtak

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top