Uttarakhand News

शिव भक्तों के लिए खबर, 26 अप्रैल को खुल जाएंगे तुंगनाथ के कपाट


हल्द्वानी: हमारा उत्तराखंड देवों की भूमि है और यहां तीर्थों पर हमेशा ही देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की भीड़ रहती है। चारधामों के कपाट खुलने की तिथि तो पहले ही सामने आ गई थी। अब तुंगनाथ मंदिर को लेकर भी अपडेट आया है। वैशाखी पर्व पर यह घोषणा हुई है कि तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 26 अप्रैल को खोले जाएंगे। साथ ही भगवान मद्मेश्वर के कपाट 22 मई को खोले जाएंगे।

आप सभी जानते हैं कि, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम सहित द्वितीय व तृतीय केदार के कपाट खुलने व बंद होने की तिथि हर साल शुभ दिन पर तय की जाती है। इसी क्रम में पुरानी परंपरा के अनुसार वैशाखी पर्व संक्रांति के दिन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में द्वितीय केदार मद्महेश्वर एवं मार्कण्डेय मन्दिर मक्कूमठ में तृतीय केदार तुंगनाथ मन्दिर के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित कर दी गई है।

Join-WhatsApp-Group

पूरे विधि विधान के साथ शुक्रवार को ओंकारेश्वर मंदिर व मार्कण्डेय मन्दिर में सुबह से ही कपाट खोलने का दिन तय करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें तय किया गया है कि 22 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर और 26 अप्रैल को तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलेंगे। बता दें कि तुंगनाथ मंदिर के कपाट सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन लग्न में खोले जाएंगे। ज्ञात हो कि साल 2023 की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है।

To Top