Udham Singh Nagar News

सनसनी: उत्तराखंड में युवक की गोली मारकर हत्या, घर में पड़ी मिली लाश


रुद्रपुर: ऊधमसिंहनगर जिले के महानगर में सनसनी फैल गई है। यहां रुद्रपुर में एक युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक जब पुलिस घटनास्थल यानी मृतक के घर पहुंची तो वहां खून से सनी लाश मिली। जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू हो गई है। साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। जानकारी के अनुसार मामला पारिवारिक विवाद में हत्या का लग रहा है।

सिडकुल में काम करने वाला रिंकु यादव पुत्र भान सिंह यादव रुद्रपुर के भदईपुरा इलाके में रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी निशु यादव, पुत्री मानसी और पुत्र मानस भी रहते थे। रविवार को रिंकु का अंबेडकरनगर हल्द्वानी निवासी साला आया और अपनी बहन निशु व भांजे-भांजी को साथ ले गया। अब रात को निशु ने पति को फोन किया तो उसे रिश्ते के भाईयों के साथ चल रहे विवाद के बारे में पता लगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: नैनीताल से हल्द्वानी लौट रहे युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत,दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की जीत में चमके हल्द्वानी के बच्चे,पहली बार टीम ने हासिल किया यह मुकाम

कोई बात नहीं, यहां तक सब ठीक था। मगर यह जानकारी देने के बाद से ही रिंकू का फोन लगना बंद हो गया। सुबह भी पत्नी ने फोन लगाया तो नहीं लगा। इसके बाद परेशान होकर रिंकू का साला दीपक सहित बाकी परिजन रुद्रपुर पहुंचे। बाहर से घर का दरवाज़ा बंद होने के कारण दीवार फांद कर अंदर जाना पड़ा। जब अंदर गए तो दृश्य बेहद खतरनाक और द्रवित कर देने वाले थे। घर में रिंकू की लाश पड़ी मिली।

लाश को देखते ही मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन रोने-बिलखने लगे। आसपास के लोग भी वहां मौजूद हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ सिटी, कोतवाल सहित चौकी प्रभारी व पूरी टीम पहुंच गई। जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। फिलहाल कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ चल रही है। देखने पर मामला पारिवारिक विवाद का ही लग रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश से आना जाना भी होगा महंगा, परिवहन निगम ने बढ़ाया रोडवेज बसों का किराया

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ निवासी युवक ने हल्द्वानी में किया सुसाइड, चाचा-चाची के घर पर रहता था बलबीर सिंह

यह भी पढ़ें: LPG के दामों ने लगाई आग,अब देने होंगे 819 रुपए, एक महीने में चौथी बार हुई बढ़ोत्तरी

यह भी पढ़ें: 21 हजार स्ट्रीट लाइट्स से जगमगाएगा हल्द्वानी,जनता के हाथ में होगा रिमोट कंट्रोल

To Top