Uttarakhand News: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की ओर से कार्यदेशक/ सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशक) परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 निर्धारित है।
कैसे करें आवेदन
यूकेपीएससी फोरमैन इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Government Industrial Training Institute Foreman Instructor Examination- 2023 के सामने दिए गए क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अभ्यर्थी संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
अंत में उम्मीदवार निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
UKPSC Recruitment 2023 Application Form Direct Link
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। अनारक्षित, पिछड़ा एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 172.30 रुपये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी को 82.30 रुपये जमा करना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को 22.30 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इन सबके अलावा उत्तराखंड प्रभावित/ अनाथ बच्चों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं जमा करना होगा।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आदि होना चाहिए। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।