Uttarakhand News

उत्तराखंड के 3 लाख से ज्यादा युवाओं झटका,UKSSSC ने 8 भर्ती परीक्षाओं को रोका

Ad

देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया है जो युवाओं के लिए झटका है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग की फारेस्ट गार्ड, पटवारी, लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल समेत 4200 पदों पर होने वाली आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। इस्तीफा देने से पहले नाराज अध्यक्ष एस राजू ने आगामी भर्तियों की आठ परीक्षाओं पर रोकने को लेकर शासन को पत्र लिखा था। उन्होंने शासन को लिखे पत्र में कहा था कि इन भर्तियों को करने के लिए उसके पास पिछले आठ महीने से परीक्षा नियंत्रक नहीं है। बिना परीक्षा नियंत्रक के परीक्षाओं का आयोजन संभव नहीं है। आगे पढ़ें…

बता दें कि दिसंबर में परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कामचलाऊ व्यवस्था के तहत सचिव ही परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। साल के शुरुआत में सरकार ने 20 हजार पदों पर भर्तियां करने का फैसला लिया था और 4200 नियुक्ति आयोग ने निकाली थी। आगे पढ़ें…

यह प्रमुख भर्तियां लटकीं


1- फॉरेस्ट गार्ड- 894

2- पुलिस कांस्टेबल भर्ती- 1521

3-पुलिस एसआई भर्ती- 272

4-लैब असिस्टेंट भर्ती-200

5-उत्तराखंड जेई भर्ती-76

6- गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती-100

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top