Jobs

उत्तराखंड में युवाओं की होगी बल्ले बल्ले,वन विभाग में निकलेगी 894 पदों पर भर्ती

उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर निकली भर्ती,कुछ ही दिनों में शुरू होंगे आवेदन

देहरादून: मौके आते हैं तो इकठ्ठे आते हैं। अब देखिए ना, पटवारी व लेखपाल के 513 पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के बाद वन विभाग द्वारा 894 पदों के लिए प्रक्रिया शुरू करने की बात सामने आई है। वन विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इसका अधियाचन भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर जुलाई से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस पर आयोग इसी माह के अंत तक विज्ञप्ति जारी कर सकता है। दरअसल हाईकोर्ट द्वारा वन विभाग में खाली पड़े पदों को छह महीने के अंदर भरने के निर्देश दिए गए हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 21 जून से खुलेंगे कॉलेज, फ़िलहाल ऑनलाइन कक्षाएँ होंगी

यह भी पढ़ें: डेब्यू में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने रचा इतिहास,टीम इंडिया को हार से बचाया

फिलहाल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वर्तमान में 1218 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जुलाई और अगस्त में फिजिकल होना है। बता दें कि विभाग में फारेस्टगार्ड के काफी पद खाली हैं। अब 894 नए पदों के लिए दोबारा से आयोग को अधियाचन भेजा गया है।

ये लगभग तय ही माना जा रहा है कि जून अंतिम सप्ताह में इन पदों के लिए आयोग विज्ञप्ति निकाल देगा। इसके बाद जुलाई से इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। लिहाजा अगर ऐसा होता है तो सरकारी नौकरी की राह तक रहे युवाओँ को वाकई राहत मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें: 17 साल की शैफाली वर्मा ने तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड,टेस्ट डेब्यू में बनाए कई कीर्तिमान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:वैक्सीन लगाई कोविशील्ड और प्रमाण पत्र कोवाक्सीन का मिला

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर:दिल्ली-रामनगर कॉर्बेट ईको ट्रेन को रेल मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दी

यह भी पढ़ें: पद्मश्री मिल्खा सिंह का निधन, इंग्लैंड में WTC खेल रही टीम इंडिया ने दी श्रद्धांजलि

To Top