Sports News

डेब्यू में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने रचा इतिहास,टीम इंडिया को हार से बचाया

देहरादून: क्रिकेट के मैदान पर देहरादून की स्नेह राणा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में भारत के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन किया है। उनकी 80 रनों की नाबाद पारी के बदौलत भारतीय टीम ने हार के मुह से ड्रॉ को खींच लिया। इसका पूरा श्रेय स्नेह राणा को जाता है। पहले गेंदबाजी से 4 विकेट और फिर बल्लेबाजी से कमाल करने वाली देवभूमि की बेटी ने इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

अपना पहला टेस्ट खेल रही ऑलराउंडर स्नेह राणा (नाबाद 80 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी और तानिया भाटिया (नाबाद 44 रन) के साथ नौंवे विकेट के लिए 104 रन की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने शनिवार को यहां चौथे और अंतिम दिन इंग्लैंड से एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रॉ कराया।

इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी और मेजबानों ने उसे फॉलो ऑन दिया। दूसरी पारी में भी भारत ने 175 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से हावी थे लेकिन डेब्यू कर रही स्नेह ने इंग्लैंड के मसूबों में पानी फेर दिया।

स्नेह के लिए ये प्रदर्शन सच में खास रहा है। वह पांच साल बाद टीम में वापसी कर रही हैं। वह इससे पहले वनडे और टी-20 में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी थी। मुकाबले बाद उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह भावुक पल है। पांच साल बाद वापसी और डेब्यू में टीम के इस तरह का योगदान… मैने बस बेसिक पर फोक्स किया और नतीजा सामने है।

To Top
Ad