Sports News

17 साल की शैफाली वर्मा ने तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड,टेस्ट डेब्यू में बनाए कई कीर्तिमान

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट में एक नाम रोज कामयाबी की सीढ़ी चढ़ रहा है और वह हैं टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा। सीमित ओवर में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी तरफ मोड़ने वाली ये बल्लेबाज टेस्ट में भी कमाल कर गई। 17 साल की इस बच्ची ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। शैफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में फिफ्टी जमाई।

शैफाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी महिला बल्लेबाजी बनीं। उन्होंने पहली पारी में 96 रन बनाये थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 63 रन बनाए। भारत के लिए पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई है। उन्होंने सी कौल के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। सी कौल ने फरवरी 1995 में अपने पहले टेस्ट में 75 रनों की पारी खेली थी।

इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में 3 छक्के जड़े, जो किसी भी अन्य महिला क्रिकेटर के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। डेब्यू की दोनों पारियों में फिफ्टी व शतक जमाने वाले खिलाड़ियों की सूची पर नजर डालें तो इंग्लैंड की लेस्ली कुक (72 एवं 117, बनाम भारत, 1986), श्रीलंका की वनीसा बोवेन (78 एवं 63, बनाम पाकिस्तान, 1998) और ऑस्ट्रेलिया की जेफ जॉनसेन (99 एवं 54, बनाम इंग्लैंड, 2021) का नाम शामिल हैं।

To Top