नई दिल्ली: राजस्थान में मॉनसून ने गति पकड़ ली है। लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले दो दिन में काफी बारिश हुई है। गर्मी से लोगों को राहत तो मिली लेकिन जलभराव की समस्या सिर दर्द ही बनी रही। कितनी बारिश हुई, इस पर गौर करें तो चित्तौड़गढ़ में 57.5, करौली में 35.5 व उदयपुर में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई। आगे पढ़ें…
लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग भी लगातार अपनी नजरे बनाए हुए है और अलर्ट दे रहा है। मौसम केंद्र जयपुुर के अनुसार बुधवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है। आगे पढ़ें…
गुरुवार से प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। केंद्र ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, चूरू में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।