देहरादून: एक अहम अपडेट पुलिस भर्ती ( Uttarakhand police exam) को लेकर आया है। आरक्षी संवर्ग ( जनपदीय पुलिस / पीएसी / आईआरबी ( पुरुष) / फायरमैन ( पुरुष / महिला ) के पदों पर सीधी भर्ती को लेकर निर्देश जारी किए हैं।
जनपदीय पुलिस ( Uttarakhand police jobs) ( पुरुष ) के 785 , पीएसी / आईआरबी ( पुरूष ) के 291 फायरमैन ( पुरुष / महिला ) के 445 इस प्रकार कुल 1521 पदों हेतु आवेदन करने वाले जनपदवार अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा होगी जो कि 15 मई को आयोजित होगी। हालांकि कुछ जिलो में चारधाम यात्रा के चलते परीक्षाएं देरी से आयोजित होगी।
जिला रुद्रप्रयाग , चमोली एवं उत्तरकाशी जनपदों में वर्ष 2022 तीर्थ यात्रा सीजन ( चारधाम यात्रा शुरू चुकी है। यात्रा के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के उत्तराखण्ड के जनपद रूद्रप्रयाग , चमोली , उत्तरकाशी में अवस्थित श्री केदारनाथ , बद्रीनाथ , गंगोत्री एवं यमनोत्री धाम के दर्शन हेतु आगमन किये जाने पर सम्बन्धित जनपदों में कानून व्यवस्था यातायात सुरक्षा एवं यात्रा सीजन के मध्य महानुभावों के भ्रमण में सुरक्षा का दायित्व उक्त तीनों जनपदों में नियुक्त पुलिस बल के आधीन है । जिला रूद्रप्रयाग , चमोली एवं उत्तरकाशी जनपदों में आरक्षी सीधी भर्ती हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा 15 मई की जगह 15 जून को होगी। अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा में परिचय पत्र के साथ पहुँचे।