Uttarakhand News

भाजपा नगर निगम, पालिकाओं के बाद अब 2019 का चुनाव भी जीतेगी


ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने निकाय चुनाव को सफल बताते हूए कहा कि उत्तराखंड के साथ नगर निगमों में से भारतीय जनता पार्टी ने सात मे 5 सीटों पर जीत हासिल की है ।इसके बाद भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को फतह करना है। केंन्द्र सरकार के पास उत्तराखंड की पाँचों सीटे है ।
यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मंगलवार को श्रीनगर के दौरे पर जाने से पूर्व ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उनके स्वागत के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है ।जिसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास की राह है। नगर निगम और नगर पालिका के हुए चुनाव में भी साफ दिखाई दे रहा है।
अजय भट्ट ने पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ने वाले लोगों पर भी जल्द कार्रवाई किए जाने की बात कहीउन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा, कि मौका पड़ने पर पार्टी में आ गए, और मौका नहीं मिला ,तो पार्टी को अलविदा कह दिया। पार्टी में अनुशासन समिति है ।
जो कि सभी नगर निगम व नगर पालिका में हुए चुनाव की समीक्षा कर रही है ।पार्टी के विरोध में काम करने वालों के विरुद्ध शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।उनका कहना था कि अगला मिशन उनका 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव है। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से बूथ स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।

अजय भट्ट ने कहा कि पार्टी का स्पष्ट निर्णय है कि वह गैरसैण को अस्थाई ग्रीष्मकालीन राजधानी बनायेगें। उन्होंने कहा कि अस्थायी राजधानी के लिए हमें कोई बिल लाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है।
उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि राजधानी के मुद्दे को लेकर विवाद खड़ा करना विपक्ष की मजबूरी है ।क्योंकि उनके पास और कोई भी अन्य मुद्दे नहीं है।इस अवसर पर पौड़ी के विधायक मुकेश तथा देव प्रयाग के विधायक विनोद कंडारी भी उपस्थित थे।

Join-WhatsApp-Group
To Top