हल्द्वानी: शनिवार को उत्तराखंड में 5493 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 186014 हो गए हैं जिसमें से 128209 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। शनिवार को 3644 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। इसके अलावा 107 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 2731 हो गया है।
उत्तराखंड: शनिवार को 3644 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है, पहले बेहतर हुआ रिकवरी रेट pic.twitter.com/3I0tqdk7eQ
— haldwanilive (@haldwanilive1) May 1, 2021
राज्य में 51127 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 68.92 प्रतिशत हो गया है, जो शुक्रवार को 66.69 प्रतिशत था। शनिवार को उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 163 बागेश्वर में 146, चमोली 116 चंपावत में 128 देहरादून में 2266 हरिद्वार में 578 नैनीताल में 810 पौड़ी गढ़वाल में 330 पिथौरागढ़ में 135 रुद्रप्रयाग में 59 टिहरी गढ़वाल में 153 ऊधम सिंह नगर में 503 और उत्तरकाशी में 106 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य भर में 256 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं ।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया
यह भी पढ़ें: दिल्ली व उत्तराखंड पुलिस को मिली सफलता, नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का भंडा फोड़ा
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस किच्छा में यूनिपोल से टकराई,बस चालक वाहन छोड़कर भागा
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में बढ़ाया गया Curfew,अगले आदेश तक रहेगा लागू, नए इलाके भी शामिल
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बड़ी खबर, मैदानी इलाकों के बाद पहाड़ी क्षेत्र में भी लग गया कर्फ्यू
यह भी पढ़ें: हार्टअटैक से एंकर रोहित सरदाना की मौत, रेडियो स्टेशन से की थी करियर की शुरुआत