Rudraprayag News

उत्तराखंड: भक्तों को घर बैठे मिलेगा बाबा केदार का प्रसाद, देखिए प्लान

उत्तराखंड: भक्तों को घर बैठे मिलेगा बाबा केदार का प्रसाद, देखिए प्लान

रुद्रप्रयाग: कोरोना काल में बाबा केदार के भक्तों के लिए बढ़िया खबर आई है। बाबा के भक्तों को घर बैठे प्रसाद मिल सकेगा। इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। वर्ष 2014 से 2019 तक चारधाम यात्रा पर आए डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के मोबाइल नंबर विभिन्न माध्यमों से एकत्रित किए गए हैं। जिनसे संपर्क कर डाक और कुरियर के माध्यम से प्रसाद भेजा जाएगा। इसके साथ ही भक्तों के नाम से बाबा की पूजा भी होगी।

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मनुज गोयल ने भी इस पहल को सराहनीय बताया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से संपर्क हेतु मिनी कॉल सेंटर स्थापित करने की भी बात कही है। बकौल डीएम बाबा केदार के प्रसाद को श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए उनसे मोबाइल पर कॉन्टैक्ट किया जाना है। इसी क्रम में केदारनाथ सोविनियर ग्रोथ सेंटर की योजना सराहनीय है। जल्द ही कॉल सेंटर स्थापित करते हुए सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।

Join-WhatsApp-Group

केदारनाथ सोविनियर ग्रोथ सेंटर द्वारा जिले के 136 महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के माध्यम से तैयारी की गई है। अब तक तैयार सामग्री को अलग-अलग व संपूर्ण पैकिंग के साथ वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 11 जून से शुरू होगी OPD, जरूर नोट करें टाइमिंग

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:बंद दुकान से निकाली गई 15 शराब की पेटी, बचने के लिए इस्तेमाल किया पुलिस का स्टीकर

तैयार की गई सामग्री

1. चौलाई के लड्डू के 1 लाख 39 हजार पैकेट

2. चौलाई पंजरी के 72 हजार पैकेट

3. धूप के 90 हजार पैकेट

4. बेलपत्र के 1 लाख 50 हजार पैकेट

5. शहद के 35 हजार पैकेट

6. केदारनाथ स्थित उदक कुंड के जल के 45 हजार छोटी प्लास्टिक शीशी

7. बाबा केदार की समाधि की भस्म के 35 हजार पैकेट

केदारनाथ सोविनियर ग्रोथ सेंटर, रुद्रप्रयाग के तकनीकी सलाहकार भास्कर पुरोहित ने जानकारी दी कि पिछले सालों में आए भक्तों के फोन नंबर एकत्र कर संपर्क साधा जाएगा। इन भक्तों से बाबा केदार के प्रसाद व धाम में ऑनलाइन पूजा-अर्चना के लिए संपर्क किया जाएगा। जिनकी इच्छा होगी उन्हें बुकिंग कराने के बाद प्रसाद घर पर ही मिल जाएगा। इसके लिए कार्यालय में मिनी कॉल सेंटर स्थापित की योजना है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से बड़ी खबर, कर्फ्यू के आदेशों में हुआ संशोधन, इस दिन इस समय खुलेंगी दुकानें

यह भी पढ़ें: नैनीताल: पैरोल पर छूटे तो फिर अपराधों में जुट गए कैदी, अब IG ने दिए ये अहम निर्देश

यह भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर,देश के टॉप 6 राज्यों में मिला स्थान

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मोबाइल सप्लाई के लिए दुकान तक पहुंची गाड़ी,अंदर से गायब मिले दो लाख रुपए के फोन

To Top