Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: मोबाइल सप्लाई के लिए दुकान तक पहुंची गाड़ी,अंदर से गायब मिले दो लाख रुपए के फोन

हल्द्वानी: मोबाइल की सप्लाई के लिए दुकान तक पहुंची गाड़ी,अंदर से गायब मिले दो लाख रुपए के फोन

हल्द्वानी: शहर में मोबाइल फोन की बड़ी संख्या में चोरी हुई है। जिस गाड़ी से मोबाइल ट्रांसपोर्ट किए जाते थे। उसी गाड़ी से सामान की सप्लाई के दौरान दो लाख के मोबाइल फोन चोरी हो गए। शोरूम तक जब गाड़ी पहुंची तो कारोबारी के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल रुद्रपुर, भुरारानी के रहने वाले सेल्समैन नागेश रावत मोबाइल फोन सप्लाई की सप्लाई का काम करते हैं। उनके द्वारा ही कुमाऊं के विभिन्न जिलों में सप्लाई होती है। अब हुआ ये कि रविवार को वह हल्द्वानी में मोबाइल फोन और कंप्यूटर आदि की आपूर्ति के लिए दुकानों पर पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने उन्होंने दुकानों पर मोबाइल फोन की डिलीवरी दी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से देहरादून, हफ्ते में अब तीन दिन चलेगी ट्रेन, 11 जून से शुरू होगा संचालन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हफ्ते में तीन दिन खुलेगी शराब की दुकानें, पांच घंटे के लिए मिलेगी छूट

इसमें से डिलीवरी हेतु एक वाहन ठंडी सड़क स्थित दुकान पर पहुंच गया। जब गाड़ी के अंदर मोबाइल फोन के डिब्बे खोजे गए तो वह गायब मिले। जानकारी के अनुसार गाड़ी में करीब दो लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन रखे हुए थे। मौके पर मोबाइल फोन का बॉक्स ना मिलने पर कारोबारी हक्का बक्का रह गया।

इस पर वह आनन फानन में कोतवाली आ पहुंची और चोरी का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज करा दिया। कारोबारी का मानना है कि किसी ने मौका देखकर गाड़ी में से फोन चुराए हैं। बताया कि गाड़ी में विभिन्न कंपनियों के 20 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के रखे हुए थे। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना Curfew, आदेश जारी, छूट भी मिली हैैै

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गिरता कोरोना वायरस और बढ़ती कोरोना Curfew खुलने की उम्मीद

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा:दुल्हन के संक्रमित निकलने के बाद बारात रास्ते से लौटी,गांव में फिर पहुंची PPE किट

यह भी पढ़ें: सस्ता गल्ला विक्रेता की कोरोना से मौत,पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने उठाई बेटे की पढ़ाई की जिम्मेदारी

To Top