रुद्रपुर: करीब आठ महीने होने को आए हैं लेकिन सम्पूर्ण विश्व के साथ हमारा देश आज भी कोरोना के प्रकोप में जी रहा है। मगर जैसे जैसे समय गुज़रा है, अब धीरे धीरे ज़िंदगी की गाड़ी वापिस पटरी पर लौटती नज़र आ रही है। जिस प्रकार से सभी कुछ अब नाॅर्मल होता दिख रहा है, ठीक उसी तरह सरकार अब ट्रांसपोर्ट माध्यमों को भी आहिस्ता आहिस्ता खोल रही है। कोरोना महामारी के चलते एक लंबे वक्त से रोडवेज़ बसों का संचालन स्थगित था। लेकिन अब एक बार फिर बसों की आवाजाही की शुरूआत होती दिख रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अहम फैसला: बेटियों का भी होगा पिता की संपत्ति पर हक !
यह भी पढ़ें: ISRO द्वारा हुई जांच, सेंसर्स बदलेंगे नैनीझील की तस्वीर, Welldone डीएम बंसल
महानगर रुद्रपुर डिपो से यात्रीगणों के लिये एक अच्छी खबर आई है। जानकारी के अनुसार कम से कम 47 बसों को यात्रियों की मदद हेतु सड़क पर उतार दिया गया है। अब बरेली, हल्द्वानी, काशीपुर, हरिद्वार, चंडीगढ़, दिल्ली, लुधियाना व पटियाला के लिए रोडवेज़ बसों का आना जाना शुरू हो गया है। और इसी के साथ साथ, खबर यह भी है कि लखनऊ के लिए भी अब अगले हफ्ते से दो बसों की सेवा शुरू हो जाएगी।
एआरएम राकेश कुमार की मानें तो, उनके द्वारा मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल दो बसों को एक दिन छोड़ कर एक दिन चलाए जाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पूरी बसें कार्यशाला से निकल भी चुकी हैं, इसलिए लखनऊ जाने वाली बसों के संचालन पर इसी हफ्ते मुख्यालय से मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। ज़्यादा जानकारी देते हुए एआरएम ने कहा कि रुद्रपुर से दिल्ली के लिए पांच बसें ठीक पहले की तरह ही चल रही हैं। बरेली के लिए भी तीन बसों के संचालन का शुभारंभ चिछले हफ्ते से ही किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:16 साल की नाबालिग छात्रा प्रेम प्रसंग के चलते खत्म की जीवनलीला
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब सरकारी कर्मियों का अब नहीं कटेगा एक दिन का वेतन, जारी हुआ आदेश
एआरएम राकेश कुमार ने संचालन शुरु करने के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि एक तो रोडवेज़ की आय प्रभावित न हो और दूसरे जो निजी आपरेटर हैं, वे यात्रियों की मजबूरी का गलत फायदा न उठा सकें। इन्हीं सब कारणों के चलते, महत्वपूर्ण रूटों पर बसों का संचालन अति आवश्यक है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हर तरह के ट्रांसपोर्ट पर लगी रोक ने विभिन्न सरकारी विभागों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। मगर अब संचालन के शुरु होने से तस्वीर एक बेहतर रूप में ढल रही है। एआरएम राकेश कुमार के अनुसार एक महीने पहले तक आय एक लाख रुपये प्रतिदिन की थी। जो कि अब बढ़ कर प्रतिदिन साढ़े तीन लाख रुपये पहुंच गई है। पिछले महीने रोडवेज़ को तकरीबन 24 लाख की कमाई हुई थी। आगे त्यौहार का सीज़न और यात्रियों की संख्या को मद्देनज़र रखते हुए अगले महीने तक स्थिति और भी बेहतर होने की उम्मीद है। उम्मीद है आने वाले दिनों में कम से कम रोजाना पांच लाख रुपये तक की आय भी पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जानलेवा कुट्टू का आटा, सेवन करने वाले 115 हॉस्पिटल में भर्ती
यह भी पढ़ें: बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस आगे आई, DIG जोशी की शानदार पहल