Uttarakhand News

अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम रावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष से होगी मुलाकात


देहरादून:विधानसभा बजट सत्र के स्थगित होने के बाद से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल का दौर शुरू हो गया है। रोजाना बड़े बदलाव को लेकर खबरे सामने आती है लेकिन फिर वो खत्म हो जाती है। दो दिन पूर्व देहरादून में भाजपा की ओर कमेटी की बैठक में नेतृत्व परिवर्तन से लेकर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें रहीं। हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया था। 

इसके बाद सीएम ने राज्य के जिलाध्यक्षों से भी मुलाकात की है। 18 मार्च को पार्टी अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे कर रही है और कार्यक्रम को लेकर बैठके चल रही हैं। वहीं अब एक नया अपडेट कुछ देर पहले आया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक दिल्ली रवाना हुए हैं। सीएम जौलीग्रांट एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन से दिल्ली जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात का कार्यक्रम है। इससे पहले पहले ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अंतरराष्ट्रीय दिवस पर एक कार्यक्रम में शामिल होना था। 

Join-WhatsApp-Group
To Top