हल्द्वानी: फ्री बिजली को लेकर छिड़ी जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बिजली आगामी विधानसभा चुनावों का प्रमुख मुद्दा बनती दिख रही है। अब कांग्रेस ने भाजपा और आम आदमी पार्टी को आढ़े हाथों लिया है। प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सरकार से यह भी पूछ लिया कि चुनाव का इंतजार क्यों है। अभी से ही बिजली फ्री कर देनी चाहिए।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया हल्द्वानी में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने इस दौरान फ्री बिजली को लेकर अपनी बात सामने रखी। दीपक बल्यूटिया ने कहा कि भाजपा जनता से 100 यूनिट फ्री बिजली देने के वादा कर रही है तो 2022 चुनाव का इंतजार क्यों कर रही है।
उन्होंने कहा कि कायदे से तो जनता को अभी से ही फ्री बिजली मिलनी शुरू हो जानी चाहिए। लेकिन सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए दीपक बल्यूटिया ने कहा कि पहले आप पार्टी दिल्ली में तो काम कर नहीं सकी अब उत्तराखंड की जनता को बरगला रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, तीन महीने पहले ही पर्वतीय जिलों को भेज दिया जनता का राशन
कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कि सरकार रोजगार, पलायन जैसे मुद्दों को नजर अंदाज कर फ्री बिजली के नाम पर लोगों को गुमराह करना चाह रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार समेत जिन मुद्दों पर सरकार फेल हुई है, उनपर बात क्यों नहीं कर रही है।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के 100 यूनिट फ्री बिजली के वादे के बाद से ही जंग छिड़ गई हैय़ पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने भी फ्री बिजली को लेकर अपनी बात रखी थी। वहीं रविवार को देहरादून पहुंचे दिल्ली सीएम केजरीवाल ने भी कहा था कि वह 300 यूनिट तक बिना पॉवर कट फ्री बिजली देंगे।
यह भी पढ़ें: करीब 33 हज़ार पर्यटकों ने किया नैनीताल का रुख, ढाई हज़ार लोगों को No Entry
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा से बढ़ेगा कोरोना का खतरा, IMA ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर चेताया
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार देगी जिलाधिकारियों को पावर,वीकेंड पर फैसला लेने की मिलेगी छूट