देहरादून: भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। बीसीसीआई द्वारा पुरुष वर्ग के लिए आयोजित घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी से होगी। इसके लिए जहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी थी। वहीं अब बीसीसीआई की ओर से टीमों के मुकाबले किस तरह होंगे, यह शेड्यूल भी साझा कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम का चयन हो गया है। टीम में 20 खिलाड़ी को जगह दी गई है। कप्तानी कुणाल चंदेला को तो वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी जय बिष्टा को दी गई है। इसके अलावा रॉबिन बिष्ट और स्वप्निल सिंह उत्तराखंड क्रिकेट टीम के साथ बतौर गेस्ट खिलाड़ी जुड़ेंगे।
इनके अलावा उत्तराखंड टी20 टीम में दीक्षांशु नेगी, अवनीश सुधा, पीयूष जोशी, संयम अरोड़ा, विजय जेठी, तनुष गुसाई, वैभव भट्ट, सौरभ रावत, आकाश मधवाल, निखिल कोहली, अंकित मनोरी, अग्रिम तिवारी, मोहम्मद नाजिम, दिपेश नैनवाल, मयंक मिश्रा व हिमांशु बिष्ट को शामिल किया गया है।
अब बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसमें उत्तराखंड का पहला मैच चार नवंबर को दिल्ली के साथ है। गौरतलब है कि उत्तराखंड की टीम को एलीट ई ग्रुप में रखा गया है। यहां अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही टीम को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। बहरहाल, क्रिकेट फैन्स को उम्मीदें इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि हाल ही में उत्तराखंड महिला टीम ने अंडर-19 ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा है। वहीं, महिला सीनियर टीम ने भी अपने पहले मैच में मुंबई को मात दी है।
उत्तराखंड का शेड्यूल
तारीख – मैच – स्थान
04 नवंबर – उत्तराखंड बनाम दिल्ली – चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, लाहली
05 नवंबर – उत्तराखंड बनाम हैदराबाद – गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड, सुलतानपुर
06 नवंबर – उत्तराखंड बनाम सौराष्ट्र – गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड, सुलतानपुर
08 नवंबर – उत्तराखंड बनाम यूपी – गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड, सुलतानपुर
09 नवंबर – उत्तराखंड बनाम चंडीगढ़ – गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड, सुलतानपुर