Uttarakhand News

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट,कुछ इस तरह का है सरकार का प्लान

उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पर नया अपडेट, आदेश जारी

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संशय बना हुआ है। हाईस्कूल के बच्चों को तो पास कर दिया जाएगा लेकिन इंटर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कब होगी, इसके ऐलान का इंतजार है। सीबीएसई की तरह उत्तराखंड बोर्ड भी परीक्षा के आयोजन पर मंथन कर रहा है।

इस मसले पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार राज्य में 12वीं की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह अथवा जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है। बैठक में इसको लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।

Join-WhatsApp-Group

राज्य में वर्तमान में 1385 परीक्षा केंद्र है जिन्हें बढ़ाकर 1885 किया जा सकता है। वहीं क्यूआर सीट पर भी 12वीं का एग्जाम करवाया जा सकता है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षकों के टीकाकरण को लेकर वह मुख्यमंत्री से भी बातचीत करेंगे। हालांकि यह अभी महज चर्चा ही रही लेकिन कोरोना के मामले यदि कम होते हैं तो जून प्रथम सप्ताह में परीक्षा की तारीख भी तय की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: जरूरतमंदो के साथ खड़ा है प्रेमनगर आश्रम,400 भोजन किटों को रवाना किया गया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:पीढ़ियों को सीख देगी निकिता ढौंढियाल की कहानी, सेना की वर्दी पहनेंगी शहीद मेजर विभूति की पत्नी

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में फरिश्ते से कम नहीं अभिनेता राघव जुयाल का संघर्ष,अब अल्मोड़ा पहुंचकर की लोगों की मदद

यह भी पढ़ें: डिजिटल होने की राह पर उत्तराखंड पुलिस,टैबलेट से मिलेगी केस सॉल्व करने में मदद

To Top