Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी ब्रेकिंग मुखानी: पैर फिसलने से नाले में बहा 6 साल का बच्चा, खोज में जुटी पुलिस…


हल्द्वानी: राज्य में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी बन रही है। सोमवार को बारिश के कारण उफान में बह रहे नाले हल्द्वानी शहर को डराते ही नजर आए।  एक बड़ी खबर मुखानी थाना क्षेत्र से आ रही है। चंद्र फार्म के पास पैर फिसलने से 6 साल का बच्चा नाले में बह गया। बच्चे का नाम कार्तिक जोशी पुत्र विपिन जोशी है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस बच्चे को खोजने में जुट गई है। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सीओ, एसडीएम सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए है और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। गोताखोर नाले में बहे बच्चे को ढूंढ रहे हैं।

 

वहीं दोपहर काठगोदाम थाना क्षेत्र रकसिया नाले में 2 कार और एक बाइक बह गई। गनीमत रही कि उस वक्त वाहनों में  कोई सवार नहीं था। पहाड़ों में हो रही बारिश से हल्द्वानी के अधिकतर नाले उफान पर है जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे है। सोमवार सुबह से ही हल्द्वानी व पास के इलाकों में उफान में बह रहे नालें लोगों के लिए मुसीबत ही खड़ी कर रहे हैं। पहले चोरगलिया में हल्द्वानी से टनकपुर जा रही रोडवेज़ बस बह गई। बस में 28 यात्री सवार थे, गनीमत रही कि पास में ग्रामीणों को समझदारी से सभी को वक्त रहते बस से बाहर निकाल दिया, नहीं तो कोई बड़ी हानी हो सकती थी।

Join-WhatsApp-Group

देखते ही देखते काठगोदाम में नाले में समा गई दो कार और टेंपो, वीडियो देखने के लिए नीचे अगली स्लाइड पर क्लिक करें

Pages: 1 2

To Top