हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण में मैदान होगा। राजनीतिक दल चुनावी हवा को अपनी ओर करने के लिए पूरा जोर लगा रहे है। विरोधियों पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। बड़े नेता जनसभाएं कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान प्रियंका गांधी ने संभाली हुई है। वो रिकॉर्ड रैलियां कर रही है। प्रियंका की रैली अपने चुनावी गढ़ में कराने के लिए हर प्रत्याशी कोशिश कर रहा है। रैली के लिए हल्द्वानी, रुद्रपुर और देहरादून में खींचतान है। खबरों की मानें तो 7 अप्रैल को प्रियंका गांधी सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के प्रचार के लिए पहुंच सकती हैं।
इसी को ध्यान में रखकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी प्रियंका गांधी के रोड शो का कार्यक्रम दून में कराने की मांग की है। दूसरी ओर यह भी सामने आ रहा है कि हरीश रावत खेमा भी प्रियंका गांधी के रोड शो को हल्द्वानी और रुद्रपुर में कराने चाहता है।
इसके लिए प्रियंका गांधी की बरेली, रामपुर, मुरादाबाद में होने वाले किसी भी कार्यक्रम को रुद्रपुर तक विस्तार देने की तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर स्टार प्रचारकों के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह व पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट की रैलियों की भी मांग की जा रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम फाइनल होने जा रहे हैं।