हल्द्वानी: शहर को नशे से दूर करने के मिशन में उतरी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। हल्द्वानी एसटीएफ टीम ने चार किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। खबर के मुताबिक तस्कर लंबे वक्त से बागेश्वर से लेकर उधमसिंह नगर तक चरस की आपूर्ति करते रहे थे। दोनों तस्करों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस को तस्करों के पास से 1लाख 10 हजार रूपये नकद भी बरामद किए हैं। पकड़े गए तस्कर बागेश्वर और उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं। अभी पुलिस उनसे से पूछताछ में जुटी है।
तस्करों की पहचान सचिन गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता निवासी जगतपुरा आवास विकास रुद्रपुर और धान सिंह पुत्र स्वर्गीय दरबान सिंह निवासी थाना कपकोट बागेश्वर के रूप में हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद रात्री एक बजे दोनों तस्करों को सुशीला तिवारी के पास से पकड़े। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो पहाड़ से चरस खरीदकर मैदानी इलाकों में महंगे दाम पर बेचते हैं। बता दें कि एसटीएफ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर एसटीएफ टीम नैनीताल में नशे के खिलाफ मिशन पर उतरी हुई है और लगातार पुलिस नशे के सौदागरों को पकड़ रही है। वहीं नैनीताल पुलिस ने भी बीते माह शराब व चरस के कई तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस शहर में नशे की ओर युवाओं को खीच रही गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है।