Uttarakhand News

ITI में प्रवेश पाना है तो ठहरिए, हफ्ते भर में 8416 सीटों के लिए शुरू होंगे एडमिशन!


देहरादून: कोरोना संक्रमण के कारण जनजीवन से जुड़े हर पहलू पर आगे बढ़ने की रफ्तार कम हो गई थी। पढ़ाई व्यवस्था भी कुछ ठहर सी गई थी। मगर अब संक्रमण में आई कमी के बाद व्यवस्थाओं ने सांसे लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश के आइटीआइ में भी अब प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारियां होने लगी हैं।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यानी आइटीआइ में दाखिले के लिए सीटें तय कर दी गई हैं। इस बार प्रदेश की करीब 85 आइटीआइ में 8416 सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। ताकि कोरोना संक्रमण का प्रभाव प्रवेश प्रक्रिया पर ना पड़े, इसलिए इसे ऑनलाइन ही कराया जाएगा। प्रक्रिया के हफ्ते भर में शुरू होने की उम्मीद है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भूस्खलन का वीडियो, बस की खिड़की से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को यूं ही नहीं कहते प्राकृतिक स्वर्ग,भारत में पहली बार यहां मिली आर्किड की दुर्लभ प्रजाति

हर साल प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल में होती है। पिछले साल भी महामारी के चक्कर से इसमें चार महीने की देरी हुई। ऐसे में डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थानों में एडमिशन शुरू होने से युवाओं ने इनमें आवेदन कर दिया। लाजमी है कि युवाओं को साल खराब होने का डर भी था।

गौरतलब है कि 2019 में करीब 17 हजार युवाओं के मुकाबले पिछले साल 8044 सीटों के लिए प्रदेश के 11479 युवाओं ने आवेदन किया मगर चार चरणों की काउंसलिंग के बाद भी 3000 से अधिक सीटें खाली रह गई थी।

यह भी पढ़ें: घनसाली से गायब हुई महिला एक हफ्ते बाद मुंबई में मिली, ऋषिकेश गंगा घाट पर मिला था सुसाइड नोट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर निकली भर्ती,कुछ ही दिनों में शुरू होंगे आवेदन

इसके अलावा बड़ा बदलाव आवेदन शुल्क को लेकर भी देखने को मिला। पिछले साल कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग ने सामान्य श्रेणी वाले युवाओं से 700 की जगह 450 रुपये व आरक्षित श्रेणी के प्रतियोगियों से 350 की जगह 250 रुपये शुल्क लिया। ये निर्णय कोरोना के कारण लिया गया था।

देखना ये होगा कि इस बार शुल्क में फिर बदलाव होता है या इसे पिछले साल की भांति ही लिया जाता है। उप निदेशक प्रशिक्षण जेएम नेगी के मुताबिक सीटें तय होने के बाद ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। जिसके लिए एजेंसी चयन की टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। एक सप्ताह के भीतर प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत संचालित उत्तराखंड की 85 आइटीआइ में 32 ट्रेडों के लिए 8416 सीटों पर प्रवेश होंगे। आइटीआइ में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण लागू है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:लॉकडाउन ने बनाया तस्कर, 8 किलो चरस के साथ भीमताल निवासी युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: शेर मोहम्मद अब्बास, तालिबान का वो ताकतवर नेता जिसने IMA देहरादून से पूरी की है ट्रेनिंग

To Top