हल्द्वानी: प्रदेश के बेरोज़गारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सहायक लेखाकार के 469 पदों सहित विभिन्न विभागों के रिक्त 541 पदों पर युवकों को नौकरी का मौका मिलेगा। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के अंतर्गत इन पदों को लेकर शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी की।
जानकारी के अनुसार अनेकों विभागों में सहायक लेखाकार के 469 पदों के अलावा भी सहायक समीक्षा अधिकारी का एक, लेखाकार के नौ, सहायक लेखाकार/कैशियर का एक, लेखा परीक्षा के 57 व कार्यालय सहायक तृतीय के चार पदों के लिए आवेदन शुरू हो रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 फरवरी से 26 मार्च तक की निर्धारित की गई है। बहरहाल अभी कोरोना के कारण परीक्षा की तिथी को घोषित नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकार पुष्कर अधिकारी को महामंत्री नियुक्त किया
यह भी पढ़ें: भाजपा पार्षद ने रेस्ट्रों में की मारपीट, हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस
रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करना होगा
1. आवदेन पत्र को भरने से पहले अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना आवश्यक होगा।
2. आवेदन पत्र भरने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर को भी अधिकृत किया गया है।
3. रिक्त पदों के विवरण व अन्य नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.ssssc.uk.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
4. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए, इन नंबरों पर संपर्क भी किया जा सकता है :-
6399990138, 6399990139, 6399990140, 6399990141
यह भी पढ़ें: VOOT एप पर रिलीज वेब सीरीज में नजर आएंगे भवाली के लोकेश तिवारी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का फैसला, बिना पहाड़ी व्यंजनों के होटलों में नहीं परोसा जाएगा खाना
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सचिवालय सुरक्षा रक्षकों के 33 पदों पर भी भर्ती की जानी है। जिसके लिए 10 फरवरी से 27 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आपको बता दें कि सचिवालय सुरक्षा रक्षक के पदों के लिए आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों को अपनी लंबाई, सीने का माप और वजन के संबंध में सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
बता दें कि जो अभ्यर्थी चुने जाएंगे, उन्हें आयोग की ओर से लिखित परीक्षा के बाद अभिलेख सत्यापन के समय विवरणों के वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुज़रना होगा। किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ई मेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:आरोपी ने अखबार में देखा विज्ञापन फिर दी जय गुरु ज्वेलर्स की मालकिन को धमकी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बॉक्सिंग खिलाड़ी की मौत, दहेज को लेकर ससुराल वालों पर लगे गंभीर आरोप