Dehradun News

इस भाषा में शपथ लेने वाले पहले कैबिनेट मंत्री बने अरविंद पांडेय, जमकर बजी तालियां


देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत की विदाई के बाद तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद की कुर्सी कुछ दिन पहले संभाल ली थी। कल शाम पांच बजे राजभवन में तीरथ कैबिनेट पर से भी पर्दा उठ गया। कल कुल 11 विधायकों ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए शपथ ली। शपथ लेने के अंदाज़ में गदरपुर के विधायक अरविंद पांडेय सबसे आगे रहे।

तीरथ सिंह रावत के सीएम बनने के बाद शुक्रवार को राजभवन में मंत्रिमंडल को लेकर हो रही चर्चाओं पर विराम लग गया। त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट में शामिल सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, अरविंद पांडेय, सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत, रेखा आर्य, यशपाल आर्य पूर्व की भांति ही कैबिनेट में शामिल रहेंगे।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: मैदान पर बेटियों ने दिखाया दम,उत्तराखंड की जीत में चमकी बिंदुखत्ता की ज्योति गिरी

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में कोरोना वायरस के नियम तोड़ने वालों को उत्तराखंड सरकार ने किया माफ

इसके अलावा कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। जैसे गणेश जोशी, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल व स्वामी यतीश्वरानंद ने भी शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण करने के अंदाज़ में अरविंद पांडेय ने खूब सारी तालियां बंटोरी।

अरवंद पांडेय ने उत्तराखंड राज्य की दूसरी राजभाषा संस्कृत में शपथ ली। ऐसा कर के उन्होंने इतिहास रच दिया। बता दें कि वे ऐसा करने वाले पहले कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। जब अरविंद पांडे शपथ ले रहे थे तो आगे बैठे सभी गणमान्य लोग, पार्टी कार्यकर्ता और तमाम नेता तालियां बजा रहे थे।

आपको बता दें कि अरविंद पांडेय ऊधमसिंहनगर की गदरपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे यहां से साल 2012 और साल 2017 में लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं। इससे पहले वह 2002 और 2007 में बाजपुर सीट से विधायक थे। त्रिवेंद्र सरकार में भी अरविंद पांडेय कैबिनेट मंत्री का पद संभाल रहे थे।

यह भी पढ़ें: जनता को करना पड़ेगा परेशानी का सामना, अगले चार दिन बंद रहेंगे सभी बैंक

यह भी पढ़ें: ये है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की टीम, बंशीधर भगत के अलावा इन्हें मिला मौका

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पत्रकारों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, सीएम रावत ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फुर्ती में CM तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट विस्तार के तुरंत बाद बुलाई गई बैठक

To Top