Uttarakhand News

देहरादून के वसंत विहार में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, कोतवाल का भाई बताया जा रहा है मृतक !

Ad

देहरादून के वसंत विहार में सोमवार सनसनी के साथ हुई। इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले ने पूरे इलाके और पुलिस महकमें को हिलाकर रख दिया है। घटना के सामने आने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। मृतक के शरीर पर पांच गोलियों के निशान हैं। एसएसपी निवेदिता कुकरेती भी मौके पर पहुंची।

खबर के मुताबिक वसंत विहार के शुक्लापुर में जय करण रौतेला को गोली मारकर हत्या कर दी। आसपास के लोगों का कहना है कि घटना रात 12 बजे की है। मामले की जांच के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक सिटी कोतवाल एसएस नेगी का मौसेरा भाई बताया जा रहा है।

news source-amarujala.com

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top