Uttarakhand News

डोन्ट वरी! बिना इलाज के वापस नहीं लौटेंगे आप, उत्तराखंड को मिलेंगे 500 डॉक्टर


हल्द्वानी: ठहर जाइए, प्रदेश के अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर से लेकर नर्सों तक की कमी अब दूर होने वाली है। अगले महीने तक उत्तराखंड को 500 डॉक्टर मिल जाएंगे। इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेजों में 1200 नर्सों की भर्ती के साथ मई तक प्रदेश में 2400 नर्सेज भर्ती हो जाएंगी।

उत्तराखंड के स्वास्थ्य व वित्त सचिव अमित नेगी का यह बयान वाकई एक अच्छी खबर के तौर पर आया। ऐसा इसलिए क्योंकि कई एक जगहों पर डॉक्टरों और नर्सों की कमी के कारण मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं। बहरहाल अब यह कमी दूर होने से मरीजों को राहत मिल सकेगी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार,उत्तराखंड पुलिस में दो हजार कांस्टेबलों की भर्ती

यह भी पढ़ें: निराश ना हो उत्तराखंड के युवा, रद्द हुई परीक्षा दोबारा होगी, सेना कार्यालय से बड़ा अपडेट

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को स्वास्थ्य व वित्त सचिव अमित नेगी ने पहले से बेहतर बताया और साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ी रफ्तार की भी उन्होंने जानकारी दी। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि राज्य में प्रदेश में अभी डॉक्टरों के 2100 पद भरे हैं।

राज्य के लोक सेवा आयोग को 763 पदों के लिए अधियाचन भेजा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल तक नई भर्तियां हो जाएंगी। आपको बता दें कि 2016 में राज्य में केवल 1300 डॉक्टर ही तैनात थे।

यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से पालम सिटी के लोगों को खतरा, सुरक्षा के लिए DM को भेजा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: योग फेस्टिवल के बाद विश्व भी माना, ऋषिकेश है योग की धरती

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:कलावती चौराहे पर फायरिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

यह भी पढ़ें: रामनगर के अनुज रावत ने लगाई दिल्ली की नैया पार,उत्तराखंड विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर

To Top