हल्द्वानी: प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को बदले जाने की हवा एक बार फिर से तेज़ हो गई है। इस बार कुछ अन्य मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं। बता दें कि मौजूदा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक दिल्ली बुलाया गया है। ऐसे में कयासों का बाजार खासा गर्म हो गया है।
आपको बता दें कि बजट सत्र के सथगित होने के बाद दो दिन पहले भाजपा के दो पर्यवेक्षक दिल्ली से देहरादून आए थे। तब भी काफी कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री के पद में बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि कोर ग्रुप की बैठक समाप्ति पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद कयास लगने बंद हो गए थे।
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार,उत्तराखंड पुलिस में दो हजार कांस्टेबलों की भर्ती
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा था कि सीएम को नहीं बदला जाएगा। मगर अब अचानक सीएम रावत के दिल्ली जाने पर एक बार फिर हर तरफ लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार यह कयास हकीकत में तब्दील हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री बनने की रेस में सुबोध उनियाल, मदन कौशिक, रमेश पोखरियाल निशंक, सुरेश भट्ट और धन सिंह रावत का नाम शामिल है। लाजमी है कि सीएम की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद अन्य बातें सामने आएंगी। लेकिन अगर कुछ भी फेरबदल होता है तो एक बार फिर उत्तराखंड का एक और मुख्यमंत्री अपना पांच साल का कार्यकाल खत्म नहीं कर पाएगा।
यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से पालम सिटी के लोगों को खतरा, सुरक्षा के लिए DM को भेजा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: योग फेस्टिवल के बाद विश्व भी माना, ऋषिकेश है योग की धरती
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:कलावती चौराहे पर फायरिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
यह भी पढ़ें: रामनगर के अनुज रावत ने लगाई दिल्ली की नैया पार,उत्तराखंड विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर