हल्द्वानी: राज्य के मेडिकल कॉलेजों को काफी जल्द स्टाफ नर्सें मिलेंगी। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पहली बार होने जा रही स्टाफ नर्सों की सीधी भर्ती से युवाओं को फायदा होगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 1300 से भी अधिक पदों पर भर्ती कराने का प्रस्ताव बना कर उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को भेजा है। वहां से हामी मिलते ही प्रक्रिया को शुरू किया जा सकेगा।
उत्तराखंड के कई राजकीय मेडिकल कॉलेजों में बहुत अधिक समय से पद खाली चल रहे हैं। अभी तक कॉलेजों में स्टाफ नर्सों की तैनाती आउटसोर्स के तहत की जा रही थी। क्योंकि राज्य में नर्सिंग सेवा भर्ती को लेकर कोई प्रावधान नहीं था, इसलिए सीधी भर्ती कराना मुश्किल हो रहा था। मगर अब पिछले साल सरकार द्वारा नर्सिंग सेवा भर्ती नियमावली को लागू किया। इससे मेडिकल कालेजों में नर्सों की सीधी भर्ती का रास्ता खुल गया था।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के प्रशांत रावत ने बनाई टीम इंडिया में जगह, एशिया कप के लिए हुआ चयन
यह भी पढ़ें: चमोली आपदा: मौत को मात देकर टनल से निकला युवक, बताई पूरी दास्तां- वीडियो देखें
बहरहाल अब खुशी की बात यह है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कालेजों में 1383 स्टाफ नर्सों की सीधी भर्ती के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद को प्रस्ताव भेजा दिया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन इन राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों के पद काफी वक्त से खाली हैं :-
राजकीय मेडिकल कॉलेज दून
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी
राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल
राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा
उम्मीद की जा रही है कि काफी जल्द ही परिषद की ओर से इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि मौजूदा समय में परिषद के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में 1238 स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक युगल किशोर पंत ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों के 1383 पदों का प्रस्ताव प्राविधिक शिक्षा परिषद को भेजा गया है। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों की कमी नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें: 48 घंटे का ऑपरेशन चमोली,CM ने चार लाख के मुआवजे का ऐलान किया
यह भी पढ़ें: गर्भवती पत्नी से हुआ विवाद,युवक ने गौला कूदकर दे दी जान,एक वर्ष पहले हुई थी शादी