देहरादून: राज्य में क्रिकेट एक अच्छी दिशा की ओर जा रहा। वो दिशा जहां से युवाओं के भविष्य को उड़ान मिलेगी। मान्यता मिलने के बाद खिलाड़ी के अलावा पूर्व खिलाड़ी जो कोच के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं, उन्हें भी फायदा हुआ है। गुरुवार को बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी द्वारा देहरादून में आयोजित हुए लेवल ए कोचिंग कोर्स के नतीजे घोषित किए।
राज्य को 21 बीसीसीआई मान्यता प्राप्त कोच मिले है। वहीं 11 कोच लेवल बी कोर्स के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हुए हैं। लेवल बी कोर्स के लिए क्वालीफाई करने के लिए 150 में से 70 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था। बता दें कि पिछले वर्ष तक राज्य में केवल 4 बीसीसीआई मान्यता प्राप्त कोच थे और अब यह संख्या 50 हो गई है। मार्च में लेवल ए कोचिंग के पहले बैच के नतीजे घोषित किए थे जिसमें 25 खिलाड़ियों को लेवल ए सर्टिफिकेट मिला था।
गुरुवार को जारी नतीजों में देहरादून निम्बस क्रिकेट एकेडमी के सीनियर कोच मोहन गोसाई ने 128 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। मोहन गोसाई पिछले 15 सालों से क्रिकेट कोचिंग से जुड़े हैं और करीब एक दशक तक अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग दे चुके हैं। इस बारे में उन्होंने बताया कि क्रिकेट के बढ़ते स्तर ने कोचिंग लेवल को भी बढ़ा दिया है।
राज्य से निकलने वाले खिलाड़ियों का पूरा खेल मिलने वाली कोचिंग पर ही निर्भर होता है। खिलाड़ी के गेम के प्रति अप्रोच कोचिंग का ही पार्ट है। मुझे खुशी है कि इस कोचिंग कोर्स राज्य में आयोजित हुआ और नए कोच मिले हैं।
इससे पूरे राज्य के क्रिकेट को फायदा मिलेगा। कोचिंग में साइंस की महत्वता काफी बढ़ गई है। इससे सुधार के चांस बढ़ते हैं, कैसे गेंदबाज अपना एक्शन रखे, कैसे फिल्डिंग की जाए, यह सभी चीजे बायोमकैनिक्स के जरिए मालूम की जा सकती है।
लेवल बी के लिए क्वालीफाई करने वाले कोच
- मोहन गोसाई 128
- मोहम्मद कादिर 124
- विनित सक्सेना 120
- उपेंद्र रावत 118
- आनन्द थापा 118
- भुवन चंद्र हरबोला 114
- दान सिंह कन्याल 110
- रविंद्र रावत 105
- पवन पाल 106
- शेलेंद्र सिंह कुमार 105
- सुमित डोबाल 105