
PauriUttarakhand : TeacherSuspension : AlcoholIncident : SchoolSafety : EducationNews : Uttarakhand News : विकासखंड बीरोंखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नानस्यूं में तैनात एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया और बच्चों को तुरंत छुट्टी देकर घर भेज दिया।
सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान हिमांशु रावत ने घटना की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा पौड़ी नागेंद्र बर्वाल को दी। इसके बाद शिक्षक तत्काल निलंबित कर दिया गया और उन्हें उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीरोंखाल में संबद्ध किया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह विद्यालय में पढ़ने आए सात बच्चे शिक्षक रूपचंद्र को नशे में देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कुछ कहने की कोशिश की…लेकिन शिक्षक ने सभी को तुरंत घर भेज दिया।
ग्राम प्रधान ने शिक्षक का वीडियो बनाकर उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल वर्षा को भेजा। उप शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा पौड़ी को कार्रवाई की सिफारिश भेजी।
प्रकरण में यह भी उजागर हुआ कि शिक्षक अगस्त माह में भी नशे में स्कूल आए थे उस समय कड़ी चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया। इस घटना से विद्यालय और विभाग की छवि धूमिल हुई।
विद्यालय में कुल दो शिक्षक तैनात हैं…लेकिन दूसरा शिक्षक किसी प्रशिक्षण में शामिल होने के कारण उस दिन मौजूद नहीं थे।






