Uttarakhand News

उत्तराखंड का अगला सीएम कौन…केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक बनाए गए


हल्द्वानी: 10 मार्च 2021 को उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिलता है। त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक पद से हटाया जाता है और सांसद तीरथ सिंह रावत 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते हैं। इस बीच सुर्खियों में रहे। वह कोरोना वायरस के चपेट में भी आए। वह विधायक नहीं थे तो उनके लिए उपचुनाव जीतना अनिवार्य था।

रिप्रेज़ेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट के सेक्शन 151A के तहत चुनाव आयोग के लिए अनिवार्य है कि वह संसद या विधानसभा में किसी भी सीट के खाली होने के छह महीने के भीतर उपचुनाव करवाए।कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग इसके पक्ष में नहीं दिखा।

Join-WhatsApp-Group

ऐसे में तीरथ सिंह रावत की विदाई तय मानें जाने लगी और शुक्रवार को इस पर मोहर भी लग गई। रामनगर चिंतन शिविर के बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया और ये चर्चा तेज हो गई कि वह पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंपा है। वह दिल्ली से देहरादून पहुंच गए हैं और रात 9.30 पत्रकारों के बीच प्रेस कॉंफ्रेंस करेंगे। उन्होंने राज्यपाल से मिलने का भी वक्त मांगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को देहरादून में विधानमंडल की बैठक की बैठक हो सकती हैं, जहां पर विधायक दल का नेता चुना जाएगा। मुख्यमंत्री की रेस में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, हरक सिंह रावत और विधायक पुष्कर धामी का नाम चल रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।

सीएम कौन होगा ये फैसला तो केंद्रीय नेतृत्व द्वारा ही किया जाएगा और पर्यवेक्षक की कोशिश होगी कि विधानमंडल की बैठक में सहमति प्राप्त की जाए। तीरथ सिंह रावत ने ताजा राजीनितक हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है। वह नहीं चाहते कि उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग और सरकार के बीच तनातनी हो। इससे जनता के सामने गलत संदेश जा सकता है जो अगले साल चुनाव में पार्टी को नुकसान नही पहुंचाए।

To Top