Uttarakhand News

उत्तराखंड रोडवेज में होगी 350 से अधिक ड्राइवरों की भर्ती, सड़कों पर दौड़ेंगी अधिक बसें


देहरादून: परिवहन निगम में जल्द बस ड्राइवरों की भर्ती निकालने वाला है। इस बारे में अपडेट राजधानी स्थित मुख्यालय से मिल रहा है। उत्तराखंड रोडवेज में बस चालकों की संख्या कम है और इसे देखते हुए अब नई भर्तियां होने जा रही है। खबरों की मानें तो नए साल में नई भर्तियों के लिए प्रक्रियां शुरू हो जाएगी। यह सभी भर्तियां संविदा पर होगी और 350 ड्राइवर रोडवेज का हिस्सा बनेंगे। भर्तियों को लेकर निगम की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है और कुछ ही दिनों में निविदा भी निकाल दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: छोटे वाहनों के लिये भी डायवर्जन तय, सिंधी चौराहे समेत इन जगहों पर नो एंट्री

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: देहरादून से लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का होगा संचालन, पहले से कम वक्त में पूरी होगी यात्रा

लंबे वक्त से रोडवेज ड्राइवर कम होने की समस्या से जूझ रहा है। मौजूद वक्त में रोडवेज के पास करीब 400 ड्राइवर कम हैं। इस वजह से राज्य की अधिकतर बसे वर्कशॉप में खड़ी हैं। कुछ रूटों पर एक ही ड्राइवर से लगातार बस का संचालन कराया जा रहा है। नियमानुसार एक चक्कर के बाद ड्राइवर को ड्यूटी से आराम देना अनिवार्य है। कमी को देखते हुए रोडवेज ने आउटसोर्स से ड्राइवरों की भर्ती किए जाने की तैयारी शुरू कर दी है। महाप्रबंधक रोडवेज दीपक जैन ने जानकारी दी कि जल्द ही निविदा निकाली जाएगी। साल की शुरुआत तक ड्राइवरों की कमी को दूर कर लिया जाएगा। चालकों की भर्ती के बाद उत्तराखंड रोडवेज की अधिक बसे सड़कों पर दौड़ेगी और इससे अधिक राजस्व भी प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म प्रकरण: नैनीताल के अतिथि गृह और हल्द्वानी के रिजॉर्ट में रुके थे विधायक महेश नेगी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:सिर से उठा पिता का साया,चलिए बच्चों के लिए मिलकर बढ़ाए मदद का हाथ


बता दें कि रोडवेज लंबे वक्त से ड्राइवरों की तलाश कर रहा है। करीब छह महीने पहले भी आउटसोर्सिंग एजेंसी ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन आवेदन न आने की वजह से भर्ती नहीं हो पाई थी। अब नए सिरे से इन भर्तियों को नई एजेंसी द्वारा किया जाएगा। एक पुरानी कंपनी को निगम ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है। उसने विभाग से रुपए तो लिए लेकिन चालकों को बहुत कम मानदेय दिया और पीएफ भी जमा नहीं कराया। रोडवेज की सभी कर्मचारी यूनियनों ने इसका विरोध किया और फिर रोडवेज ने इस एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करते हुए अनुबंध ही खत्म कर लिया। 

यह भी पढ़ें: स्थापना दिवस:मंडुए की रोटी बढ़ाएगी पर्यटन,मंत्री सतपाल महाराज ने साझा किया प्लान

यह भी पढ़ें: सच में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं, हल्द्वानी प्रदर्शनी में दिया अपनी प्रतिभा का परिचय

To Top