Uttarakhand News

वीडियो दर्दनाक हादसा: पूर्णागिरी मां के दर्शन के लिए जा रहे है श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला,9 की मौत


टनकपुर:सोचा था पूर्णागिरी मां ने बुलाया है तो दर्शन करके आते है। मंजिल के पास पहुंच गए थे लेकिन उन्हें क्या पता था एक ट्रक काल बनकर उन्हें मां से दूर करेगा और जिंदगी छीन लेगा। उत्तराखण्ड के टनकपुर में हुए हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं 15 घायल है।

https://youtu.be/u50usLFafhw

Join-WhatsApp-Group

मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे पैदल जत्थे को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया जिसमे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। खबर के मुताबिक सभी श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना सुबह पौने पांच बजे टनकपुर के पास हुआ।

यह भी पढ़े: हल्द्वानी के इस क्रिकेट कोच के युवा खिलाड़ियों को मिला बड़े मंच का टिकट, कोई इंडिया खेला तो कोई…

मरने वालों में अधिकतर श्रद्धालु बरेली के नवाबगंज इलाके के हैं। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं का दल रात्रि विश्राम के बाद तड़के चक्रपुर से टनकपुर की तरफ रवाना हुआ। सुबह करीब 4:52 बजे बिचई में सेल टैक्स ऑफिस के पास अनियंत्रित ट्रक ने श्रद्धालुओं की टोली को टक्कर मार दी।

हल्द्वानी: नए लक्ष्य के साथ शुरू होगा HCA का नया क्रिकेट सत्र

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और सेना की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। इस दौरान करीब 10 श्रद्धालुओं की मौत और 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को टनकपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स- रूट कैनाल उपचार से दूर होगा दांतों का अहसाय दर्द

मृतकों की पहचान इस रूप में सामने आई है
-वीर सिंह (18वर्ष) पुत्र अंगद लाल निवासी ग्राम उलेतापुर, बहेड़ी
-सोनू (18वर्ष) पुत्र माखन लाल निवासी बुखारपुर नवाबगंज
-विशाल (17वर्ष) पुत्र अज्ञात निवासी सहलपुर,हाफिजगंज
-रामकुमार (16वर्ष) पुत्र नन्हे सिंह निवासी बुख़ारपुर, नवाबगंज
-दीनदयाल (35वर्ष) पुत्र फोतिराम निवासी बुखारपुर, नवाबगंज
-बाबू (12वर्ष) पुत्र माखन लाल निवासी बुखारपुर, नवाबगंज
-केशर सिंह (16वर्ष) पुत्र रूपकरण निवासी बिहारीपुर, बहेड़ी
-रामस्वरूप (40) वर्ष पुत्र नाथूलाल निवासी बुखारपुर, नवाबगंज
-सोहन (40वर्ष) पुत्र नाथूलाल निवासी बुखारपुर, नवाबगंज

To Top