हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना वायरस की पकड़ कभी मजबूत तो कभी धीमी होती दिखती है। अगर आंकड़े कम आएं तो लगता है कि सब कुछ ठीक हो गया। मगर जैसे ही आंकड़े बढ़ते दिखते हैं, माहौल दोबारा भयावह हो जाता है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 209 मामले सामने आए। जिसमें से 289 लोगों ने आज ही आज में कोविड-19 जैसी महामारी से पार पा ली है।
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉज़िटिव आए लोगों का आंकड़ा 94170 पहुंच गया है। जिसमें से अब तक कुल 88761 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। बहरहाल अच्छी बात यह है कि कोरोना से लड़ने का रिकवरी रेट उत्तराखंड में काफी बेहतर है जो 94.26 प्रतिशत है।
इसके उलट अगर कोरोना के कारण हुए जान के नुकसान की बात करें तो अब तक राज्य में वायरस के कारण कुल 1593 मौतें हुई हैं। जिसमें से 04 तो बुधवार को ही हुईं।
आईए जिले दर जिले कोरोना वायरस के आंकड़ों पर नज़र डालते हैं। बुधवार को देहरादून से 97, हरिद्वार से 19, नैनीताल से 45 , उधमसिंह नगर से 10, पौडी से 7 , टिहरी से 5, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 12, अल्मोड़ा 6, बागेश्वर से 2, चमोली से 3, रुद्रप्रयाग से 1, उत्तरकाशी से 2 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
यह भी पढ़ें: योगनगरी ऋषिकेश में पहली बार सुनाई दिया ट्रेन का हॉर्न, केवल एक यात्री ने किया सफर
यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू:हल्द्वानी पालम सिटी कॉलोनी में मिला मृत पक्षी,जांच के लिए भेजा जाएगा सैंपल
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का Sea-Plan, अब पानी के ज़रिए पर्यटक पहुंचेंगे उत्तराखंड
यह भी पढ़ें: देहरादून से जयपुर और अन्य दो शहरों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा,शेड्यूल पर डाले नजर