Uttarakhand News

उत्तराखंड के लोग करेंगे इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफर,मार्च में पूरा हो जाएगा काम


हल्द्वानी:कुमाऊं क्षेत्र में भी इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन होने लगेगा। इस दिशा में टनकपुर से जानकारी सामने आ रही है। टनकपुर से पीलीभीत के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन होगा और इस कार्य को मार्च तक पूरा किया जा सकता है। लंबे वक्त से लोगों को इस ट्रेन का इंतजार है। फिलहाल पोल लगने का कार्य किया जा रहा है और 40 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूरा हो गया है। इसके बाद बिजली की लाइन खींचने का कार्य किया जाएगा। मिल रही जानकारी के अनुसार कुल 1276 पोल लगने हैं, जिनमें से 600 लग चुके हैं। टनकपुर से पीलीभीत तक रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण कार्य में तेजी आ गई है। कार्य मार्च तक पूरा कर लिए जाएंगे, इसके बाद पीलीभीत-टनकपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। पीलीभीत से टनकपुर तक लगभग 65 किलोमीटर की दूरी है।

यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री का गढ़वाल दौरा, टिहरी बांध से जुड़ी समस्या का हल जल्द निकलेगा

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: राज्य में पहली बार, नैनीताल प्रशासन ने महिलाओं के रोजगार के लिए आउटलेट खोला

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल से विद्युतीकरण के लिए रेलवे इलेक्ट्रिकीफिकेशन स्पेशल पहुंची। इसके जरिए पोल लगाने का काम किया जा रहा है। पकड़िया रेलवे स्टेशन पर विद्युल पोल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। ट्रैक किनारे 30 विद्युत पोल लगाए गए। पीलीभीत से टनकपुर तक रेल लाइन किनारे 1276 विद्युत पोल लगाए जाएंगे। मझोला पकड़िया के रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो गया है। कार्यदायी संस्था ग्रीन पावर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के मैनेजर अबू ताहिर इस काम पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड खबर: भाजपा के नरेश बंसल बने राज्यसभा सांसद

यह भी पढ़ें: नैनीताल-मसूरी में पार्किंग व्यवस्था,पहाड़ों में बस अड्डों की तस्वीर बदलने की तैयारी

रेलवे विद्युतीकरण डिवीजन लखनऊ परियोजना के मुख्य निदेशक सुधांशु देव दुबे एवं उप मुख्य विद्युत अभियंता पुलकित श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्यदायी संस्था अपना काम कर रही है। अभी तक 600 पोल लगा दिए हैं और उम्मीद है कि पूरा कार्य अगले साल मार्च में पूरा हो जाएगा। ट्रेन को सीआरएस से हरी झंडी मिलेगी और फिर अप्रैल से पीलीभीत-टनकपुर रेलवे लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार कार्यदायी संस्था को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश उच्च अधिकारियों ने दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Baba ka Dhaba के मालिक ने गौरव वासन पर लगाया लाखों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप

यह भी पढ़ें: पार्टी की नीतियों के खिलाफ काम करने वालों को भाजपा करेगी बाहर

To Top