Nainital-Haldwani News

Good News-अब हल्द्वानी के लोग जल्द कर सकेंगे इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफर…

Good News-अब हल्द्वानी के लोग जल्द कर सकेंगे इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफर...

हल्द्वानीः रेल में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अब जल्द ही यात्री इलेक्ट्रिक ट्रेन का आनंद लेते हुए सफर कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेलवे मंडल में 2023 तक रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भी इलेक्ट्रिक ट्रेन पटरी पर दौड़गी

डीआरएम दिनेश कुमार का कहना है कि डिजिटिलाइजेशन के क्षेत्र में उत्तम भूमिका निभाते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, इज्जतनगर में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गई है। इस प्रणाली में फाइलों का आदान प्रदान काफी सरल हो गया है। वहीं एडीआरएम आशीष कुमार अग्रवाल का कहना है कि 2023 तक पूरे मंडल में इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य है।

डीआरएम दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को वर्चुएल प्रेस वार्ता में बताया कि रेल यातायात से माल ढुलान बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। दिनेश कुमार का कहना है कि मंडर पर साल 2020-21 में अभी तक कोई परिणामी दुर्घटना घटित नही हुई है। उनका कहना है कि अप्रैल से जुलाई तक पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 6.2 प्रतिशक की बढ़ोत्तरी हुई है। दिनेश कहते हैं कि मंडल पर जुलाई 2020 के दौरान पूरे भारतीय रेल में पहली बार माल गाड़ियों की औसत गति 64.3 किमी प्रति घंटा करने में इज्जतनगर मंडल को पहला स्थान प्राप्त हुआ। पारंपरिक और गैर-पांरपरिक माल लदान को बढ़ावा देने और 2024 तक माल लदान दोगुना करने के उद्देश्य से मंडल पर व्यवसाय विकास इकाई का गठन किया है। और इसके साथ ही नौ उपसमितियां बनाई गई हैं।

pc-raillynews

To Top