National News

Baba ka Dhaba के मालिक ने गौरव वासन पर लगाया लाखों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप

नई दिल्ली: पिछले महीने बाबा का ढाबा पूरे देश में वायरल हो गया था। शायद ही किसी स्थानीय ढाबे को पूरे देश में पहचान मिल गई थी। यह हुआ था केवल एक वीडियो से, जो गौरव वासन नाम के शख्स ने डाला था। गौरव वासन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और बाबा का ढाबा में लोगों की रिकॉर्ड भीड़ पहुंच रही थी। गौरव ने वीडियो में बाबा के ढाबे के संचालन कांता प्रसाद की मदद करने की भी अपील की। बुजुर्ग दंपत्ति कांता प्रसाद और बादामी देवी की मदद के लिए कई लोग आगे आए थे। पिछले दोनों बाबा के ढाबे में अब कोई नहीं पहुंच रहा है करके खबर वायरल हो रही थी, वहीं अब एक बड़ी जानकारी सामने आई हैं।

कांता बाबा ने वीडियो बनाने वाले पर लगाए गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले गौरव वासन के खिलाफ कांता प्रसाद ने पैसों की हैराफेरी करने का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत की है। बाबा का ढाबा दिल्ली से मालवीय नगर में स्थित हैं। बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने अपनी शिकायत में कहा कि गौरव ने उन्हें धोखा दिया है। लोगों से उन्होंने आर्थिक मदद की अपील की थी लेकिन हम लोगों के बजाए अपना, अपनी बीवी और भाई का अकाउंट नंबर दिया। सभी पैसे उनके पास ही आए।

उन्होंने कभी नहीं बताया कि किसने कितने पैसे इस बारे में गौरव ने कहा था वह सारे रुपए बैंक में जमा करेंगे, लेकिन बैंक में अभी तक वो रकम जमा नहीं कराई गई है। गौरव ने इस सिलसिले में हमें आजतक कोई रशीद भी नहीं दी है। इसके बाद उन्होंने वीडियो बनाया और कहा कि लोगों से कहिए कि अब मदद नहीं चाहिए। अब मेरी जगह किसी और जरूरतमंद की मदद कीजिए। कांता ने आगे कहा कि गौरव ने हमें दो लाख रुपए का चैक दिया। बैंक खाते में 20 लाख रुपए आए हैं लेकिन गौरव कह रहे हैं कि वह खाता सील हो गया है। जब अकाउंट सील हो गया था तो कैसे पता चला कितने पैसे आए।सारे पैसे उनकी पत्नी और भाई के अकाउंट में आए थे।

गौरव ने आरोपों से किया इनकार

कांता प्रसाद के आरोपों का जवाब फूड ब्लॉगर ने दिया। उन्होंने सभी आरोपों को खारिज किया है। गौरव ने बताया, ‘8 अक्टूबर को जो 75 हज़ार कैश आया वो बाबा के बैंक खाते में जमा किया। बैंक ने उसी दिन हमें बताया कि बाबा के खाते में 20-25 लाख रुपए आ गए हैं, इसलिए बैंक खाता सीज कर दिया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे खाते में बाबा के नाम से 3 लाख से ज़्यादा पैसा आया। सारा पैसा बाबा को चेक, NEFT के माध्यम से दिया गया।’ वहीं, गौरव वासन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि उन्होंने कोई बेईमानी नहीं की है, और अपनी बात को साबित करने के लिए वह जल्द ही एक वीडियो के रूप में बैंक का वेरिफाइड स्टेटमेंट अपलोड करेंगे।

To Top