हल्द्वानी: देश की सुरक्षा में भागेदारी देने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पुलिस में जल्द भर्तियां खुलने वाली हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने एक वीडियो जारी कर नौकरियों को लेकर अपडेट दिया। मई के महीने में 2000 कांस्टेबलों और 170 दरोगाओं की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दे।
यह भी पढ़ें: आईआईटी रुड़की में 60 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए, 4 की हालत बिगड़ी
यह भी पढ़ें: गंगा मैया का चमत्कार,अर्ध कुंभ में अपनों से अलग हुई बुज़ुर्ग महिला को महाकुंभ ने मिलाया
यह भी पढ़ें: आईआईटी रुड़की में 60 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए, 4 की हालत बिगड़ी
यह भी पढ़ें: गंगा मैया का चमत्कार,अर्ध कुंभ में अपनों से अलग हुई बुज़ुर्ग महिला को महाकुंभ ने मिलाया
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रियां को शुरू करने हेतु तैयारियां चल रही है। कुछ अड़चने हैं जिन्हें दूर किया जा रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। निकट भविष्य में होने वाली उत्तराखण्ड पुलिस की सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती पर कुछ अड़चनों के कारण भर्ती प्रक्रिया में थोड़ा विलम्ब हो रहा है। हमारे द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि मई तक भर्ती प्रक्रिया शुरु हो जाये।
भर्ती प्रक्रियां शुरू होने से पहले अभ्यार्थी की उम्र बढ़ाने की मांग भी की जा रही है। ऐसे में हजारों बेरोजगार तय उम्र पूरी कर चुके हैं। अगर पुलिस भर्ती में उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में पास नहीं होता है तो देवभूमि बेरोजगारों मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।