नई टिहरीः टिहरी में रंक्षाबंधन से ठीक पहले शुक्रवार की सुबह तीन भाई-बहनों के लिए काल बनकर आई। ऋषिकेश- गंगोत्री हाईवे के खेड़ा गाड़ गांव कुंजापुरी के पास एनएच 94 का पुश्ता टूटने से उसका मलबा दो मंजिला मकान के ऊपर गिर गया। हादसे में दो युवती और एक युवक मलबे में दब गए। हादसे के बाद एसडीआरएफ और पलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची गई है। एक शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बता दें कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। नरेंद्रनगर में कुंजापुरी के पास खेड़ा गाड़ गांव में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का 20 मीटर पुश्ता धर्म सिंह के दो मंजिला मकान के ऊपर गिर गया। हादसे में धर्म सिंह का एक बेटा और एक बेटी समेत तीन लोग मलबे में दब गए।वहीं धर्म सिंह को हल्की चोट आई है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। एसडीएम युक्ता मिश्रा का कहना है कि एक युवती का शव बरामद कर लिया गया है, वहीं दो लोगों की तलाश जारी है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मलबे में दबे लोगों में धर्म सिंह का 19 वर्षीय बेटा अंकित, 28 वर्षीय बेटी विनीता और 22 साल की नीलम शामिल हैं।