Uttarakhand News

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे हैं कंटेनमेंट जोन, नई लिस्ट में 55 नाम शामिल


उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे हैं कंटेनमेंट जोन, नई लिस्ट देखें

देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन ठीक होने वालों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। प्रदेश में 1414 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 714 ठीक हो गए हैं। उत्तराखंड में हालात प्रवासियों के आगमन के बाद बदले हैं। राज्य में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अभी राज्य में 55 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें देहरादून में 23, हरिद्वार में 21, पौड़ी में दो, टिहरी में आठ और ऊधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन है।

यहां देखें पूरी लिस्ट 

देहरादून में बने कंटेनमेंट जोन  

  • गुरु रोड, पटेलनगर 
  • बैराज कॉलोनी, सिंचाई विभाग, ऋषिकेश 
  • ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, एमडीडीए कॉलोनी, आईएसबीटी देहरादून
  • प्रेमबत्ता गली, संतोवाली घाटी देहरादून
  • डी-ब्लॉक, सिंचाई विभाग परियोजन खंड, नगर निगम ऋषिकेश
  • दंडीपुरा कॉलोनी, देहरादून
  • रेसकोर्स देहरादून
  • आदर्श नगर, लेन नंबर 9, जॉली ग्रांट, डोईवाला
  • गली नंबर 34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश
  • बीस बीघा, ऋषिकेश, देहरादून
  • वॉर्ड-13, ग्राम लाइन जीवनगढ़, विकासनगर
  • वॉर्ड नंबर 19, हरबर्टपुर, विकासनगर
  • ग्राम फतेहपुर टांडा, डोईवाला
  • हरिपुरकला, बस्ती वॉर्ड नंबर 2, मोतीचूर लाइन
  • सर्कुलर रोड, डालनवाला
  • ओम सार्थक अपार्टमेंट, सेवाकला, देहरादून
  • ब्रह्मपुरी, पटेलनगर
  • कलिंगा कॉलोनी, आराघर
  • बसंत विहार, फेज-2, देहरादून
  • नवीन मंडी, निरंजनपुर, देहरादून
  • रेलवे रोड, ऋषिकेश
  • गढ़ी मयचक, देहरादून
  • हरश्रीनाथ गली, खुड़बुड़ा मोहल्ला

हरिद्वार में बने कंटेनमेंट जोन  

  1. खताखेरी, भगवानपुर
  2. सती मोहल्ला, वॉर्ड-3, नगर निगम रुड़की
  3. मातवाला मोहल्ला, वार्ड-8, नगर पंचायत लंढौरा 
  4. वॉर्ड-12, मोहदपुर, मोहनपुर, नगर निगम रुड़की
  5. मुंडाखेड़ा कलां, लक्सर
  6. दरगापुर, लक्सर
  7. आदर्श नगर, नगर निगम रुड़की
  8. ग्राम डबकी, लक्सर
  9. ग्राम दादूपुर, गोविंदपुर, हरिद्वार
  10. हजरत बिलाल मोहल्ला, वॉर्ड-6, लंढौरा, मंगलौर
  11. ग्रीन पार्क कॉलोनी, रुड़की
  12. आंबेडकर कॉलोनी, वॉर्ड-9, लंढौरा, मंगलौर
  13. वैष्णवी अपार्टमेंट, कनखल
  14. जसविंदर एन्क्लेव, भागीरथी, वॉर्ड-1, हरिद्वार
  15. अलावलपुर, लक्सर
  16. ग्राम धनौरी, तहसील रुड़की
  17. वॉर्ड-5, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, खंजरपुर रोड, तहसील रुड़की
  18. मोहितपुर, तहसील भगवानपुर
  19. शिवालिक नगर, हरिद्वार
  20. सुल्तानपुर, आदमपुर, तहसील लक्सर
  21. महिगरान, वॉर्ड-35, तहसील रुड़की

पौड़ी जिले में बने कंटेनमेंट जोन 

  1. पीपली गांव, पाबौ ब्लॉक
  2. ग्राम सतपली पट्टी, चौबट्टाखाल  

टिहरी जिले में बने कंटेनमेंट जोन 

  1. भाटी, मगधार, तहसील घनसाली 
  2. लामणीधार, तहसील जाखणीधार
  3. अखोरी, तहसील घनसाली 
  4. जेलम, तहसील जाखणीधार 
  5. ढुंग पट्टी, ग्यारहगांव, तहसील घनसाली 
  6. ग्वाड मल्ला, तहसील घनसाली 
  7. क्युलागी ग्राम, तहसील कांडीसौड़ 
  8. जखन्याली, तहसील घांस 

ऊधमसिंह नगर जिले के कंटेनमेंट जोन 

  • संपूर्णानंद सेंट्रल  जेल, सितारगंज 

उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था। उत्तराखंड में 100 का आंकड़ा 19 मई को छुआ था लेकिन उसके बाद हालात डरावने होते चले गए। समझने की बात ये भी है कि टेस्टिंग की रेट बढ़ने से नंबर ऑफ संक्रमित बढ़ेंगे। फिलहाल राज्य में ठीक होने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और उम्मीद यही है कि सभी कुछ पहले जैसा हो जाए। वहीं सरकार धीरे-धीरे राज्य को खोलने की तरफ कदम बढ़ा चुकी है।

Join-WhatsApp-Group
To Top