देवभूमि के उत्तराखण्ड में देवों का वास है। इस पवित्र स्थान पर आने वाला हर शख्स कभी खाली हाथ नहीं गया। इसके गवाह खुद एप्पल के संस्थापक स्टिव जॉब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकर्बग रहे हैं, जिन्होंने कबूला है कि उनकी कामयाबी के पीछे देवभूमि की पवित्र शक्ति का हाथ है। इन सभी के बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो बताती है कि लोग दुनिया के किसी भी स्थान पर रहे लेकिन देवभूमि के प्रति आस्था व सम्मान के भाव से वो दूर नहीं हो सकते है। भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी का विवाह उस स्थान पर करा रहे है जहां पर शिवजी व पार्वती एक दूसरे के हुए थे। अब उसी स्थान पर आकाश अंबानी श्लोक मेहता के साथ सात फेरे ले सकते हैं।
बता दें कि 30 जून को मुंबई में भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ हुई थी और अब पूरा अंबानी परिवार अपने बेटे की शादी की तैयारियों में जुट गया है। इस शादी के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन तलाश की जा रही है। सूत्रों की मानें तो ये शादी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हो सकती है।
निजी मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के मशहूर त्रियुगी नारायण मंदिर में हो सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ दिन पहले रिलायंस कंपनी के अधिकारियों की एक टीम इस मंदिर और इस स्थान का दौरान कर चुकी है। त्रियुगी नारायण मंदिर की मान्यता दूर दूर तक विख्यात है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग यहां शादी करते हैं, उनकी जिंदगी में कभी कोई कष्ट नहीं होती है।ये वही मंदिर में हैं जहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि मंदिर में तीन युगों से ज्वाला जल रही है और इसी को साक्षी मानकर भगवान शंकर ने पार्वती जी को अपनाया था। मंदिर के अखंड धुनी के फेरे भगवान शिव और माता पार्वती ने विवाह के वक्त लिए थे।