देहरादूनः कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है। कोरोना का इलाज अभी तक नही मिल पाया है। कई देश ऐसे हैं जो कोराना वायरस की दवाई बनाने में जुटे हैं। ऐसे में भारत के पंतजलि ने कोरोना को ठीक करने के लिए एक ऐसा उपाय बताया है जिससे कोरोना पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। पंतजलि हमेशा से ही देश के लोगों की पहली पसंद रहा है। कई भयानकर बिमारियों का इलाज पंतजली अपनी दवाईयों से ठीक करने में सक्षम रहा है। जहां दुनिया के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स इस माहामारी की वैक्सीन की तलाश कर रहे हैं तो वहीं पंतजलि ने दावा किया है कि कोरोना वायरस का इलाज उन्होने ढूंढ लिया है।
बता दें कि पंतजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने दावा किया है कि कोरोना के लिए अश्वगंधा और गिलोय का इस्तमाल करने से 80 प्रतिशत कोरोना संक्रमण के मरीज ठीक हुए हैं। बाबा रामदेव का कहना है कि आयुर्वेद बड़ी सी बड़ी बिमारी और वायरस को ठीक कर सकता है। बाबा रामदेव के इस रामबाण के फॉर्मूले का परीक्षण चल रहा है। वहीं बाबा रामदेव के इस दावे की हर तरह चर्चा हो रही है। और हो भी क्यों ना उन्होनें अपने योग और उनकी कंपनी में बनने वाली दवाईयों से कई भयानक बिमारियों को जड़ से खत्म किया है। अभी उनके इस फार्मूले पर परीक्षण चला रहा है और अगर ये फार्मूला कारगार सिद्ध होता है तो बाबा रामदेव का ये फार्मूला एक नया किर्तीमान स्थापित कर सकेगा।
बात करें कोरोना की तो इस माहामारी को वो लोग हरा सकते हैं जिनकी इम्युनिटि मजबूत हो। गिलोयी और अश्वगंधा एक ऐसी औषधी है जो काफी शक्तिशाली तो है ही और इसके सेवन से आपकी इम्युनिटि भी मजबूत होती है। वहीं आइआइटी दिल्ली के वैज्ञानिकों के समूह ने जापान के कुछ वैज्ञानिकों की मदद से यह पता लगाया है कि अश्वगंधा के अंदर कोरोना से लड़ने की क्षमता है।