Uttarakhand News

उत्तराखंडः पत्नी और बच्चे के साथ मुनस्यारी घूमने आए पर्यटक की मौत


नैनीतालः मुनस्यारी से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया। पत्नी और बच्चे के साथ मुनस्यारी घूमने आए एक बंगाली पर्यटक की मौत हो गई है। बताया जारा है कि तबीयत खराब होने की वजह से पर्यटक की मौत हुई है।

बता दें कि 53 साल के मलय कुमार पुत्र मधुसूदन शाह निवासी नाइन ए वैष्णव वन सेठ वेदन स्ट्रीट, पश्चिम बंगाल आज सुबह अचानक मौत हो गई। सुबह करीब चार बजे उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर मनोज कुंवर का कहना है कि मलय को ब्रॉड डेड ही अस्पताल लाया गया था। परिवारवालों का कहना है कि मलय को डाइबिटीज भी थी।

मामले के बाद एसआई जगत सिंह और पुलिस टीम ने पंचनामा भरकर शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि मृतक पर्यटक अपनी पत्नी सुप्रिया और छह साल के बच्चे के साथ मुनस्यारी घुमने आया था। और वे लोग विजय माउंट व्यू रिसोर्ट में रुके थे। मुनस्यारी घूमने के बाद रविवार को उन्हें चौकोड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल घूमने के लिए जाना था। पर्यटक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानीः दहेज के लिए पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर घर से निकाला

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड के करणवीर कौशल ने जमाया शतक, फिर बने पहले खिलाड़ी

यह भी पढ़ेंः रुद्रपुरः प्रापर्टी डीलर ने खुद को गोली से उड़ाया, डिप्रेशन में उठाया जानलेवा कदम

To Top