Uttarakhand News

देहरादूनः Janta Express में धमाका होने की सूचना से मचा हड़कंप, यात्री वापस लौटे


max face clinic haldwani

देहरादूूनः रेलवे स्टेशन में तब दहशत फैल गई जब एक व्यक्ति ने सूचना दी की Janta Express में आरडीएक्स है और कुछ दूर जाने पर वो विस्फोट हो जाएगा। सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ट्रेन को रुकवाया और पूरी ट्रेन की तलाशी ली। बम डिफ्यूजर और डॉग स्कवॉयड ने भी ट्रेन और पूरे स्टेशन की तलाशी ली। लेकिन, कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नही मिला। मामले के बाद पुलिस सूचना देने वाले की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि Janta Express रोजाना शाम सवा छह बजे देहरादून स्टेशन से वाराणासी को जाती है। गुरुवार शाम 5 बजकर 40 मिनट पर यह प्लेटफार्म-दो पर रवाना होने के लिए खड़ी थी। बहुत ज्यादा संख्या में यात्री इसमें सवार हो चुके थे। तभी अचानक एक व्यक्ति भागते हुए इनक्वायरी पर पहुंचा और रेलकर्मी को बताया कि ‘जनता एक्सप्रेस में आरडीएक्स रखा हुआ है। और वो डोईवाला पहुंचते ही विस्फोट हो जाएगा’।

यह सुनते ही इनक्वायरी में तैनात कर्मी दहशत में आ गया। इसके बाद उसने तुरंत अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसओ जीआरपी दिनेश कुमार के अलावा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स स्टेशन पर मौके पर पहुंची और पूरी ट्रेन को खाली करवा दिया। पुलिस ने आधे घंटे तक तलाशी करी लेकिन उनको कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया, लेकिन कई यात्री इतने डर चुके थे कि उन्होंने सफर नही किया और वे वापस लौट गए।

मामले के बाद पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई जिसने यह अफवाह फैलाई। वहीं पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाला व्यक्ति ने हाफ पैंट पहनी हुई थी। वहीं एसओ जीआरपी दिनेश कुमार का कहना है कि सूचना देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। 


photo source-amar ujala

To Top