Uttarakhand News

उत्तराखंड में बारिश के चलते निरस्त हुई कई ट्रेन, लिस्ट देखें


देहरादून: लगातार हो रही बरसात उत्तराखंड में लोगों के लिए सिर दर्द बन गई है। पहाड़ों से मलबा गिर रहा है तो मैदानी इलाकों की सड़कों ने तालाब की शक्ल ले ली है। इसके साथ ही यातायात भी प्रभावित हुआ है। कई मार्ग बंद हैं और जाम की समस्या पैदा हो रही है। वहीं बारिश के वजह से कई ट्रेन भी कैंसल हो गई है जिसने परेशानी को दोगुना कर दिया है। सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से कई लोग बस के बजाए ट्रेन से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं हालांकि रेलगाड़ियों के निरस्त होने की वजह से उनकी समस्या बढ़ गई है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली और मुरादाबाद मंडल के लक्सर हरिद्वार रेल खंड में रेल लाइनों पर जलभराव हो गया है। इसके चलते शुक्रवार को श्री वैष्णो देवी कटरा -ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस, ऋषिकेश -चंदौसी और देहरादून -सूबेदारगंज एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है । जबकि शनिवार को देहरादून -नई दिल्ली और नई दिल्ली -देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं शुक्रवार को देहरादून -सहारनपुर एक्सप्रेस का संचालन हरिद्वार स्टेशन से किया गया।

Join-WhatsApp-Group
To Top